अयोध्या में होने वाले दीपोत्सव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी के शामिल होने से पूरी अयोध्या उत्साहित है।हर कोई इस बार के आयोजन को खास बनाना चाह रहा है। 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री अपने विशेष विमान से दिन के लगभग चार बजे साकेत महाविद्यालय में बनाये गये विशेष हेलीपैड पहुंचेंगें।प्रधानमंत्री के आगमन पर जहां शासन प्रशासन युद्व स्तर तैयारियां कर रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार अयोध्या पर निगाह बनाये हुये हैं और समीक्षा बैठकें करके अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे हैं।इस अवसर पूरी अयोध्या में जगह जगह तोरण द्वार बनाये गये हैं तो वहीं पूरी अयोध्या को फूलों से सजाया जा रहा है।सजावट कर रहे कारीगर विनोद सैनी ने बताया कि साकेत कालेज से लेकर नया घाट तक पूरी अयोध्या को फूलों से सज़ाने का मिला है इसके लिये दिल्ली मुंब्ई चेन्न्ई कोलकता के अलावा इंडोनेशिया से भी फूल मंगाये गये हैं।23 अक्टूबर की सुबह 9 बजे तक हमें पूरी अयोध्या को सजा कर प्रशासन के हैंड ओवर कर देना है और इस काम को पूरा करने के लिये 350 कारीगर विनों रात काम कर रहे हैं।