हाल ही में गूगल ने कहा था कि वह मई 2022 से एंड्रॉयड फोन में सभी तरह की थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग बंद करने वाला है। गूगल ने यह भी साफ किया था कि यदि आपके फोन में इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग है तो आप कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे, लेकिन किसी थर्ड पार्टी एप्स जैसे Truecaller या कॉल रिकॉर्डर एप के जरिए कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। गूगल ने प्ले-स्टोर की अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव किया है।
Truecaller ने ग्राहकों को दी जानकारी
गूगल की नई पॉलिसी को लेकर Truecaller ने कहा है कि अब उसके एप में कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा नहीं मिलेगी। गूगल की नई पॉलिसी 11 मई से लागू हो रहा है यानी 11 मई 2022 के बाद Truecaller के यूजर्स भी कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। गूगल 11 मई से API का एक्सेस भी बंद कर रहा है। बता दें कि Truecaller जैसे एप्स कॉल रिकॉर्डिंग के लिए API का ही इस्तेमाल कर रहे थे। ट्रूकॉलर ने कहा है कि ट्रूकॉलर पर कॉल रिकॉर्डिंग सभी के लिए मुफ्त थी, लेकिन अब अपडेट की गई Google की डेवलपर कार्यक्रम नीतियों के अनुसार हम अब कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा देने में असमर्थ हैं।
गूगल के एप से होगी रिकॉर्डिंग
यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि गूगल के डायलर एप्स से यूजर्स 11 मई के बाद भी कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे और यदि फोन में पहले से ही यह सुविधा है तो आप भी कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे। गूगल का सीधा मकसद कॉल रिकॉर्डिंग से थर्ड पार्टी एप्स को पूरी तरह से हटाना है। सीधे शब्दों में कहें तो अब गूगल प्ले-स्टोर से सभी कॉल रिकॉर्डिंग वाले एप्स भी हटाए जाएंगे। गूगल का कहना है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए उसने यह फैसला लिया है।