राजस्थान में घुसा ओमिक्रॉन – जयपुर में मिले 9 ओमिक्रॉन संक्रमित, उनके संपर्क आए 5 लोग पॉजिटिव..

Spread the love

राजस्थान में रविवार को ओमिक्रॉन वैरिएंट के साथ नौ संक्रमित मिले हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग में इनके ओमिक्रॉन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा महाराष्ट्र में सात व दिल्ली में एक केस मिला है। इस तरह रविवार को देश में एक दिन में 17 नए मरीज मिले हैं। अब कुल संक्रमित 21 हो गए हैं।
राजस्थान के चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया कि विभाग ने दक्षिण अफ्रीका से आए एक परिवार के चार लोगों को पूर्व में ही जयपुर के आरयूएचएस में भर्ती करवा दिया था। उनके संपर्क में आए पांच अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए हैं, इन्हे भी आरयूएचएस में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सा सचिव ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार सहित उनके संपर्क में आए 34 लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से नौ लोग कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि बाकी 25 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

परिवार के संपर्क में सीकर जिले के अजीतगढ़ का एक परिवार भी आया था। विभाग ने सीकर में उन सभी आठ लोगों की भी ट्रेसिंग की वे सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं। संपर्क में आए सभी लोगो की व्यापक स्तर पर कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर सैंपल लिए जा रहे हैं। गालरिया ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से आए परिवार के जयपुर में आने के बाद से ही विभाग पूरी तरह सक्रिय था।  लगातार इनकी मॉनिटरिंग की जा रही थी। विभाग द्वारा सघन कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 

चिकित्सा सचिव ने राज्य की जनता से कोरोना अनुरूप व्यवहार का कड़ाई से पालना करने की अपील की है। सभी लोग घर से निकलते समय मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, हाथ साबुन से धोते रहें व कोरोना वैक्सीन की डोज लेना ना भूलें। उन्होंने कहा कि संयमित व्यवहार करके ही हम कोरोना जैसी महामारी से बच सकते हैं।

और पढ़े  हार्ट अटैक आने से पहले ही मिल जाएगा अलार्म, ये टेस्ट बता देंगे कहीं आपको भी तो नहीं है खतरा?

Spread the love
  • Related Posts

    राजकुमार राव : पुराने कानूनी विवाद में अभिनेता राजकुमार को मिली जमानत, कोर्ट पहुंचकर किया था सरेंडर

    Spread the love

    Spread the love   बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अब अपने एक पुराने कानूनी विवाद को लेकर सुर्खियों में आ गए है। अभिनेता को आठ साल पुराने एक मामले में पंजाब…


    Spread the love

    क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट के अनुसार 10 साल में 300% अरबपति बढ़े, 50 फीसदी घटी जनता की आमदनी..

    Spread the love

    Spread the loveभारत में आर्थिक विकास की रफ्तार भले ही तेज हो, लेकिन उससे लाभ उठाने वाले लोगों का दायरा सीमित होता जा रहा है। क्रेडिट सुईस वेल्थ रिपोर्ट और…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *