शाहजहांपुर के पुवायां क्षेत्र में सऊदी अरब में नौकरी दिलाने के नाम पर कई गांवों के सौ से अधिक लोगों से ठगी करने के आरोपी तीन लोगों को मंगलवार रात गांव के लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस पहुंची और आरोपियों को थाने ले आई। देर रात गांवों के 50 से अधिक लोग थाने पहुंचे। तीस लोगों ने पुलिस को संयुक्त तहरीर दी है।
मंगलवार देर रात पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि गांव जेबा में उसे और उसके दो साथियों को गांव के कुछ लोगों ने बंधक बना लिया है। पुलिस गांव पहुंची तो वहां तमाम लोग एकत्र मिले। पुवायां के तीन लोगों ने बताया कि गांव के लोग उनको जबरन रोके हुए हैं।