संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने आज, 28 मई 2025 को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी/नौसेना अकादमी (NDA/NA II 2025) और संयुक्त रक्षा सेवा (CDS II 2025) परीक्षा के लिए आधिकारिक तौर पर अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना अब यूपीएससी के आधिकारिक पोर्टल upsc.gov.in. पर उपलब्ध है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in. पर जाकर आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जून, 2025 है। उम्मीदवारों को ठीक प्रकार से भरा हुआ अपना आवेदन पत्र 17 जून रात्रि 11.59 बजे तक जमा करना होगा। आवेदन की समयसीमा के दौरान हेल्पडेस्क सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक खुली रहेगी।