नैनीताल में होली (छलड़ी) का पर्व 15 मार्च को मनाए जाने के उपलक्ष्य में प्रशासन ने सभी सरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश मैनुअल ऑफ गवर्नमेंट ऑर्डर्स के पैरा-247 के प्रावधानों के तहत दिया गया है। वहीं, बैंक, कोषागार, उप-कोषागार और वह विद्यालय/संस्थान जहां 15 मार्च को सीबीएसई, प्रतियोगी परीक्षाएं या अन्य परीक्षाएं आयोजित होंगी वहां अवकाश लागू नहीं होगा।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इन केंद्रों पर परीक्षाएं निर्धारित समयानुसार होंगी और परीक्षार्थियों के आवागमन में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को विशेष सहयोग का निर्देश दिया गया है