उधमसिंहनगर : 2 दुकानों में लगी भीषण आग, सारा सामान जलकर हुआ राख

Spread the love

गदरपुर। अज्ञात कारणों के चलते दो दुकानों और एक गोदाम में लगी आग से लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बावजूद देरी से पहुंचे दमकल वाहन की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार और लेखपाल ने मौका मुआयना कर नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने भी सरकार से दुकानदारों को मुआवजा देने की मांग की है।

बुधवार की आधी रात को अज्ञात कारणों के चलते ग्राम मजरा शीला में स्थित ओमप्रकाश के जनरल स्टोर और गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर नफीस अहमद की कॉस्मेटिक की दुकान को भी चपेट में ले लिया। दुकानों से धुएं का गुबार उठता देख पड़ोसी याकूब की सूचना पर पहुंचे दोनों दुकानदारों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग को दी। दमकल का वाहन करीब आधा घंटा देरी से पहुंचा, तब तक बेकाबू आग से दुकानों में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। अग्निकांड की सूचना मिलने पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ ने अन्य पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित दुकानदारों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। पीड़ित दुकानदार ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी एक दुकान अपनी है। उसने विजय कुमार से एक अन्य दुकान किराए पर ले रखी थी और उसे गोदाम बनाया था। अग्निकांड में दुकान में पंखे, फर्नीचर, पांच फ्रिज, लैपटॉप, एलसीडी, सीसीटीवी सहित किराने का तकरीबन 25 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। इधर नफीस ने बताया कि आग से उसको करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ितों ने थाने में तहरीर देकर मदद की गुहार लगाई है। तहसीलदार ने बताया कि अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन कर शासन से पीड़ितों को मुआवजा दिलाए जाने का प्रयास किया जाएगा।

और पढ़े  टिहरी दर्दनाक हादसा: उड़ीसा के यात्रियों से भरी बस सड़क से नीचे मकान पर गिरी, मची चीख पुकार

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!