बढ़ती महंगाई : जल्द ही महंगे होगें जियो vi और एयरटेल के प्लान, महंगाई की एक और मार के लिए सब रहें तैयार..

Spread the love

पिछले कुछ सालों से टेलीकॉम सेक्टर में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। पहले ग्राहकों को इनकमिंग कॉल की सुविधा लाइफटाइम मिलती थी लेकिन अब इनकमिंग के लिए भी ग्राहकों को कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज करना पड़ रहा है। इसके अलावा अब कंपनियों ने फ्री सर्विसेज भी बंद कर दी है और प्लान भी पहले के मुकाबलेे महंगे हो गए हैं। यदि आपको भी लगता है कि फिलहाल टेलीकॉम कंपनियों के प्लान आने वाले कुछ दिनों में नहीं बढ़ेंगे तो आपको फिर से सोचने की जरूरत है। हम बाजार के रुख को देखकर ऐसा कह रहे हैं। जल्द ही रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्री-पेड प्लान महंगे हो सकते हैं, हालांकि तीनों कंपनियों के कुछ चुनिंदा प्लान ही महंगे होंगे, सभी प्लान नहीं।
दरअसल हाल ही में अमेजन ने अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन शुल्क में इजाफा किया है। अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन अब करीब 50 फीसदी तक महंगा हो गया है। जियो, वोडाफोन आइडिया और एयरटेल के कई प्री-पेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता है लेकिन सब्सक्रिप्शन महंगा होने के कारण इन प्लान की कीमतें भी बढ़ सकती हैं। 

इसमें एक संभावना प्रीपेड प्लान के साथ अमेजन प्राइम का मुफ्त सब्सक्रिप्शन ना देने की भी है यानी नए प्लान पहले की तरह ही आएंगे, साथ में अमेजन या किसी अन्य ओवर द टॉप (OTT) का सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा। अमेजन ने भी साफतौर पर कहा है कि जिन टेलीकॉम कंपनियों के प्लान के साथ सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिलता था, उन पर भी इसका असर पड़ेगा।
50 फीसदी तक महंगा होगा अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन
नए अपडेट के बाद अमेजन प्राइम मेंबरशिप का 999 रुपये वाला पैक 1,499 रुपये का हो जाएगा। इसकी वैधता 12 महीने की है। वहीं 329 रुपये वाला तिमाही प्लान 459 रुपये का हो जाएगा और 129 रुपये वाले मासिक प्लान की कीमत 179 रुपये हो जाएगी। नई कीमत की शुरुआत जल्द हो जाएगी, हालांकि अमेजन ने इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की है। अमेजन प्राइम को पांच साल पहले भारत में पेश किया गया था।, हालांकि नई कीमतें कब से लागू होंगे इसे लेकर अमेजन ने कोई तारीख नहीं बताई है।
अमेजन प्राइम के फायदे
मेजन प्राइम मेंबरशिप वाले ग्राहकों को स्पेशल ऑफर मिलते हैं और सेल के दौरान अन्य ग्राहकों से पहले शॉपिंग का मौका मिलता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडियो, अमेजन म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और प्राइम गेमिंग की भी सुविधा मिलती है। अमेजन प्राइम के सब्सक्रिप्शन के साथ अलेक्सा को एक्सेस करने का भी मौका मिलता है।

और पढ़े  फिल्म निर्माता राकेश रोशन हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज,कुछ दिन पहले हुई थी एंजियोप्लास्टी

Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *