उत्तराखंड : सीएम आवास में रहेंगे पुष्कर धामी, अंधविश्वास के कारण कई पूर्व सीएम ने यहां रहने से किया मना।

Spread the love

मुख्यमंत्री आवास अब कोविड केयर सेंटर नहीं बनेगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में रहेंगे। गुरुवार को उन्होंने पूजा अर्चना के साथ मुख्यमंत्री आवास स्थित कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया और कार्यालय से कुछ फाइलें भी निपटाई। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड 19 महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास को कोविड सेंटर बनाने की घोषणा की थी। गुरुवार को मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार धामी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने कैंप कार्यालय में कामकाज शुरू करने से पहले पूजा पाठ किया। इस दौरान वहां एक हवन हुआ। पूजा अर्चना के कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, गणेश जोशी, डॉ. धनसिंह रावत, रेखा आर्या, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक खजान दास भी शामिल हुए। इसके बाद धामी ने कैंप कार्यालय से शासकीय कामकाज की शुरुआत की। मुख्यमंत्री बनने के बाद तीरथ सिंह रावत ने न्यू कैंट रोड स्थित आवास में नहीं रहे थे। तीरथ सिंह रावत ने सेफ हाउस से ही कामकाज किया और जीएमएस रोड स्थित निजी आवास पर ही रहे। बाद में उन्होंने सीएम आवास को कोविड केयर सेंटर के तौर स्थापित करने की घोषणा की। न्यू कैंट रोड स्थित सीएम आवास को लेकर अंधविश्वास भी जुड़ा है। कहते हैं कि जो मुख्यमंत्री वहां रहा, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाया, लेकिन तीरथ सिंह रावत मुख्यमंत्री रहते हुए इस आवास में नहीं रहे और उनकी कुर्सी चली गई। इसी तरह पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी मुख्यमंत्री आवास में जाने से तौबा की। उनकी कुर्सी डोलती रही। बाद में विधानसभा चुनाव में वह किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण विस से चुनाव हार गए। लेकिन इस आवास रहे पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और त्रिवेंद्र सिंह रावत को कुर्सी जरूर छोड़नी पड़ी।  

और पढ़े  हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त- उत्तरकाशी विमान हादसे पर एएआईबी ने जारी की जांच रिपोर्ट, हादसे की वजह आई सामने

मुख्यमंत्री आवास मुख्यमंत्री के लिए तैयार हो रहा है। आवास पर साज सज्जा का काम शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के मुताबिक, कुछेक दिन में मुख्यमंत्री धामी आवास में शिफ्ट हो जाएंगे।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *