Breaking News

WTC IND vs AUS Final 2023:- आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया बनी पहली टीम,209 रन से हारा भारत

0 0
Spread the love

WTC IND vs AUS Final 2023:- आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया बनी पहली टीम,209 रन से हारा भारत

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया 296 रन पर सिमट गई थी और पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया ने 270 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित की और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई और मैच 209 रन से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया
ऑस्ट्रेलिया ने भारत की दूसरी पारी 234 रन पर समेट दी। इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 209 रन के विशाल अंतर से जीत लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाली पहली टीम बन गई है। वहीं, भारत को लगातार दूसरी बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने का सूखा बरकरार है। टीम इंडिया पिछले 10 वर्षों में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। साल 2013 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी।

इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ट्रेविस हेड ने 163 और स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 296 रन ही बना पाई। अजिंक्य रहाणे के 89, शार्दुल ठाकुर के 51 और रवींद्र जडेजा के 48 रनों ने भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित की। एलेक्स कैरी ने नाबाद 66 रन बनाए। पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन ने 41-41 रन बनाए। मैच की चौथी पारी में भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य था। इसके जवाब में भारतीय टीम 234 रन पर सिमट गई। सबसे ज्यादा 49 रन विराट कोहली ने बनाए। अजिंक्य रहाणे ने 46 और रोहित ने 43 रन का योगदान दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया फाइनल मैच 209 रन से हार गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने चार, पैट कमिंस ने चार, स्कॉट बोलैंड ने पांच विकेट, कैमरून ग्रीन ने दो विकेट और नाथन लियोन ने पांच विकेट लिए। वहीं, भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार, मोहम्मद सिराज ने पांच, उमेश यादव ने दो, शार्दुल ठाकुर ने दो और रवींद्र जडेजा ने चार विकेट लिए।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

https://whatsapp.com/channel/0029Va8pLgd65yDB7jHIAV34 Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now