देखें रामलला के सूर्य तिलक का लाईव दर्शन: अब से कुछ मिनट बाद होगा रामलला का ‘सूर्य तिलक’, तैयारियां पूरी, भाव विभोर होंगे भक्त
अब से थोड़ी देर बाद रामलला का सूर्य तिलक होगा। अयोध्या में राम मंदिर बनने और प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार रामनवमी है। दोपहर 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा जो सभी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा।
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी !
राम नवमी की हार्दिक बधाई।
सूर्य तिलक के दौरान मूर्तिकार योगी राज रहेंगे मौजूद
अब से कुछ देर बाद यानी 12 बजकर 16 मिनट पर रामलला का सूर्य तिलक होगा। इस कार्यक्रम में रामलला की मूर्ति बनने वाले मूर्तिकार योगी राज भी मौजूद होंगे। योगी राज ने भगवान राम की मूर्ति बनाने में अपने सभी अनुभवों को न्यू भारत के साथ साझा किया है। देखें पूरा साक्षात्कार..