अयोध्या, बलरामपुर, सीतापुर व गोंडा में ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए जारी है मतदान

Spread the love

यूपी के अयोध्या, बलरामपुर सीतापुर व गोंडा में ग्राम पंचायत उपचुनाव के लिए मतदान जारी है।

 

अयोध्या: ग्राम प्रधान की दो सीटों के लिए मतदान जारी
मिल्कीपुर के बाद पंचायत उपचुनाव में ग्राम प्रधान की दो सीटों के लिए मतदान जारी है। मया बाजार ब्लॉक के भिटौरा और वंदनपुर ग्राम पंचायत के बूथों पर मतदान चल रहा है। सुबह 7:00 बजे से ही मतदाता पहुंचने शुरू हो गए। इस दौरान सुरक्षा के भी सख्त इंतजाम किए गए हैं। दोनों ग्राम पंचायत में मतदान के लिए चार-चार बूथ बनाए गए हैं। यहां पर एक दिन पहले ही पोलिंग पार्टियां पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गई थीं।

बुधवार सुबह थाने की फोर्स की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। मतपत्रों के माध्यम से मतदान हो रहा है। शाम 5:00 बजे तक मतदान चलेगा। भिटौरा में 2518 और वंदनपुर में 2594 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जोनल मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर विकासधर दुबे लगातार सभी बूथों का भ्रमण कर रहे हैं।

इनके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तहसीलदार सदर प्रदीप चौधरी और नायब तहसीलदार गौरी शंकर वर्मा बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं। शाम 5:00 बजे मतदान खत्म होने के बाद मतपेटिकाओं को ब्लॉक मुख्यालय के स्ट्रांग रूम में रखवाया जाएगा। 21 फरवरी को यहीं पर मतगणना होगी। इसके बाद परिणाम घोषित किया जाएगा।

 

ग्राम प्रधान पद के इन प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिकाओं में होगा कैद
मया बाजार की ग्राम पंचायत वंदनपुर में प्रधान पद के लिए माया , सती प्रसाद, राम नरेश, रामयज्ञ व सुनीता कुल पांच प्रत्याशी भाग्य आजमा रहे हैं। ग्राम पंचायत भिटौरा में शिवानी वर्मा, प्रमिला यादव, शकुंतला और लालती यादव के बीच मुकाबला है। 

और पढ़े  अयोध्या- श्रद्धालुओं की बोलेरो ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई, तीन लोगों की मौत, आठ घायल, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा

गोंडा, सीतापुर और बलरामपुर के लिए भी मतदान जारी

गोंडा: पंचायतों के रिक्त पदों के लिए उपचुनाव शुरू हो गया है। 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाता करेंगे। चुनाव कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मतदान केंद्रों पर पुलिसबल की तैनाती की गई है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।

सीतापुर ग्राम पंचायत उपचुनाव: दो प्रधान पदों के लिए हो रहा मतदान, 10 बजे तक पड़े 15 फीसदी वोट
एलिया की बीवीपुर आलमपुर और खैराबाद ब्लॉक की दहेलिया श्रीरंग ग्राम पंचायत के प्रधान पदो के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पुलिस बल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की निगरानी में हो रहे मतदान में पहले 3 घंटे में तकरीबन 15 फ़ीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद मतपेटियों को ब्लॉक मुख्यालय में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा।

बलरामपुर: लोकतंत्र के महापर्व में उमड़ा वोटरों का उत्साह
लोकतंत्र के महापर्व में वोटरों का उत्साह उमड़ रहा है। जिले के तीन ग्राम पंचायतों में रिक्त प्रधान के सीटों पर बुधवार को उप चुनाव कराया जा रहा है। तुलसीपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत भंगहाकला में पांच व मुड़िला में आठ और गैसड़ी ब्लॉक के मध्यनगर में दो बूथों पर सुबह सात बजे से मतदान किया जा रहा है। सुबह 10 बजे तक 18 फीसदी वोटरों ने मतदान किया है। वोटर दिव्यांग दीनानाथ ने बताया कि गांव के विकास के मुद्दे पर मतदान किया है। 90 वर्षीय राम खेलावन ने वोट डालकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया। उप चुनाव में शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा।

और पढ़े  यूपी- IPS अमिताभ ठाकुर को देवरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में सहयोग न करने का आरोप

Spread the love
  • Related Posts

    कफ सिरप कांड: लखनऊ में सिपाही आलोक सिंह की कोठी सहित ईडी की 25 ठिकानों पर छापेमारी, 6 शहरों में बोला धावा

    Spread the love

    Spread the loveयूपी के कफ सिरप कांड मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीमों ने शुक्रवार सुबह से ही सिंडिकेट के 25 ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। ईडी की टीमों…


    Spread the love

    रामगोपाल हत्याकांड:- प्रायश्चित..फांसी और उम्रकैद, फैसला सुन पीड़ित परिवार के टपक पड़े आंसू, कहे ये शब्द

    Spread the love

    Spread the loveकरीब 14 महीने का इंतजार। लंबी प्रतीक्षा, आरोपियों के प्रायश्चित, फांसी और उम्रकैद के फैसले ने कई दौर देखे। बृहस्पतिवार को पीड़ित परिवार की लंबे समय से चली…


    Spread the love