ब्रेकिंग न्यूज :

शाहजहांपुर जेल में बंद सभी बंदियों को भी मिलेगा संगम के पवित्र जल में स्नान का पावन अवसर।

Spread the love

 

 

 

हाकुंभ में देश और विदेश के करोड़ों लोग प्रयागराज के संगम तट पर पवित्र जल में डुबकी लगाकर अपने पापों का प्रायश्चित कर प्रक्षालन कर रहे हैं। अब तक 55 करोड़ से अधिक लोग पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। हर कोई पवित्र स्नान के लिए संगम तट की ओर दौड़ा चला जा रहा है। किंतु बंदी जेल में अनिरुद्ध होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें जेल मेंबंद रहते हुए भी संगम के पवित्र जल में स्नान कराया जा सकता है ताकि उनके अंदर भी ऐसी कोई अफसोस या पछतावे वाली बात ना रह जाए कि वह 144 वर्ष बाद आए इस महायोग में संगम के पवित्र जल में स्नान नहीं कर पाए ऐसी स्थिति में संगम से पवित्र जल विशेष वाहक से मंगवा कर सभी बंदियों को पवित्र स्नान कराने का विचार आया और तत्काल ही विशेष वाहक भेज कर संगम से पवित्र जल मंगवाया गया है।
इस पावन कार्य हेतु 21 फरवरी को प्रातः 8:30 बजे का शुभ मुहूर्त निकाला है जिस समय सभी बंधिया को संगम के पवित्र जल से स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।
कारागार में इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है और संगम से मंगाए गए पवित्र जल को सुरक्षित तरीके से एक बड़े घड़े में पवित्र स्थल पर सुरक्षित किया गया है साथ ही साथ एक बड़ा कुंड बनवाया गया है जिसमें भूमिगत ऑटोमेटिक पानी आपूर्ति की व्यवस्था की गई है इसी बड़े कुंड में वैदिक रीति रिवाज एवं मंत्र उच्चारण के साथ संगम के पवित्र जल को प्रवाहित किया जाएगा और सभी बंदियों को इसमें स्नान करने का सौभाग्य मिलेगा।
शाहजहांपुर जेल में जैसे ही संगम से पवित्र जल के आने एवं सभी बंदियों को इसमें स्नान करने के अवसर की खबर मिली वैसे ही सभी बंधिया में खुशी की लहर दौड़ गई और देखते ही देखते किसी बैंरक में सुंदरकांड का पाठ होने लगा और किसी बैरक में भजन कीर्तन की आवाजें आने लगी। और बंदी जेल अधीक्षक एवं जेल प्रशासन की प्रशंसा करते तक नहीं रहे और ढेर सारी दुआएं एवं आशीर्वाद देते नजर आए। महिला बंदियों में जैसे ही यह खबर पहुंची उनका उत्साह और खुशी देखने लायक थी उन्हें बताया गया की आपको अलग से महिला बैंक में संगम जल प्राप्त कराया जाएगा और सभी को उसमें स्नान करने का सौभाग्य प्राप्त होगा।

और पढ़े  ख़त्म हुआ लम्बा इंतजार: भाजपा ने जारी की 72 जिलाध्यक्षों की सूची, देखें पूरी सूची किसके सिर सजा ताज..