वैभव सूर्यवंशी: नीतीश सरकार देगी वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये,सीएम बोले- भारत का नाम रोशन करें

Spread the love

 

 

बसे कम उम्र में महज 35 बॉल में शतक लगाने वाले पहले बने बिहार के वैभव सूर्यवंशी को नीतीश सरकार 10 लाख रुपये देने का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी को फोन कर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि वैभव सूर्यवंशी अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते भारतीय क्रिकेट की एक नई उम्मीद बन गए हैं। सभी को उनपर गर्व है।

सीएम नीतीश कुमार ने फोन पर दी बधाई
सीएम नीतीश कुमार ने वैभव सूर्यवंशी से फोन पर बातचीत की। कहा कि कि मेरी शुभकामना है कि वैभव सूर्यवंशी भविष्य में भारतीय टीम के लिए नये कीर्तिमान रचें और देश का नाम रोशन करें। वैभव सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री से 12 दिसम्बर को एक अणे मार्ग में मुलाकात की थी और मुख्यमंत्री जी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। राज्य सरकार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी को 10 लाख रुपये की सम्मान राशि देने का भी एलान किया।

वैभव के कोच ने कहा- सीना चौड़ा हो गया
वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार के समस्तीपुर जिले के ताजपुर में हुआ था। वह इस वर्ष के आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। वैभव के इस शानदार पारी खेलने के बाद उनके गांव समस्तीपुर जिले के ताजपुर स्थित जश्न का माहौल हो गया है। लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए और आतिशबाजी शुरू कर दी। पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने भी वैभव सूर्यवंशी को बधाई दी। वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच रहे बृजेश कुमार झा के साथ खिलाड़ियों की टीम ने जमकर दिवाली मनाई। वैभव के गांव में भी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार भी किया ।मौके पर वैभव सूर्यवंशी के बचपन के कोच बृजेश झा ने बताया कि आज सीना चौड़ा हो गया। छह साल की उम्र से इसी पटेल मैदान में वह प्रेक्टिस करने के लिए पहुंचा था आज वह आईपीएल खेल रहा है और उन्होंने उम्मीद जताई कि बहुत जल्द ही वह भारत की नीली जर्सी में नजर आएगा।

और पढ़े  अजीबोगरीब खबर: FIR वो भी अंडे देने वाली मुर्गी को मारने पर महिला ने जड़े आरोप...

Spread the love
  • Related Posts

    अजीबोगरीब खबर: FIR वो भी अंडे देने वाली मुर्गी को मारने पर महिला ने जड़े आरोप…

    Spread the love

    Spread the love     सीवान में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां मुर्गी की हत्या पर केस दर्ज हुआ है। यह पूरा मामला जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र…


    Spread the love

    बड़ी सफलता: नाकाम हुई नक्सलियों की बड़ी साजिश, जंगल से बरामद हुआ 10 किलो वजनी आईईडी बम,किया गया डिफ्यूज

    Spread the love

    Spread the love   नक्सल प्रभावित लखीसराय जिले में सुरक्षा बलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पीरीबाजार थाना क्षेत्र के बांकुड़ा जंगल में चलाए जा रहे सघन…


    Spread the love

    error: Content is protected !!