उत्तराखंड मौसम: फिर बदला मौसम,देहरादून में झमाझम बारिश, 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली। राजधानी देहरादून समेत आसपास के इलाके में झमाझम बारिश हुई। वहीं, अन्य जिलों में भी बादल छाए हैं।
वहीं, माैसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पाैड़ी , नैनीताल, बागेश्वर और चंपावत में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी प्रदेश के पर्वतीय जिलों में तेज दौर की बारिश की संभावना है। कहा, बारिश के दौरान संवेदनशील इलाकों में दिन के साथ रात को भी सतर्कता बरतें।
Average Rating