रामनगर / नैनीताल:- उत्तराखंड टेलेंट हंट में प्रतिभागियों ने अपना जलवा बिखेरा,मॉडलिंग में आलिया सिद्दकी व भार्गव तथा डांस में शांतनु शाह तो सिंगिंग में शिवानी विनर।
कल गुरुवार को फोर स्टार डांस एकेडमी के तत्वाधान में एनडी तिवारी ऑडिटोरियम रामनगर में आयोजित उत्तराखंड टेलेंट हंट प्रतियोगिता में उत्तराखंड, दिल्ली, लखनऊ, हिमाचल प्रदेश व पंजाब सहित तमाम राज्यो के प्रतिभागियों ने अपने अद्धितीय हुनर का जलवा बिखेरा।
यहां मॉडलिंग में आलिया सिद्दकी व भार्गव विनर बने, जबकि डांस में शांतनु शाह व गायन में शिवानी व किड्स फैशन शो में गौरी चौहान विजेता बने।
निर्णायक-हेमलता बिनवाल, अन्नू हेक्टिक, अनवर अली वारसी थे।
संचालन-रिम्पी बिष्ट व पंकज गोस्वामी ने किया।
इस दौरान एकम सिंह संधू, सोनाक्षी ध्यानी, मन्नत आर्या, अवनी बिष्ट ने अपनी विशेष प्रस्तुतियों से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
इस दौरान विजेताओं को पुरुस्कृत करते हुए भाजपा नेता मदन जोशी, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री दिनेश सिंह मेहरा, जगमोहन सिंह बिष्ट, समाजसेवी हेम भट्ट, इंदर रावत, छात्र संघ अध्यक्ष ललित कराकोटी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुमित लोहनी,
छात्रा उपाध्यक्ष नीलम मनराल, तनुज दुर्गापाल ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नही है, बस उन्हें उचित मंच मिलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रतिभागी अपने हुनर से अपना नाम व सम्मान बना सकते है। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा संस्कृति को छोड़कर सर्जनात्मक कार्यो में मन लगाना होगा, तभी उनका भविष्य उज्ज्वल होगा।
आयोजक अरुण चौधरी, अवनी चौधरी व प्रतियोगिता निदेशक पूर्व छात्रा उपाध्यक्ष खुशी शर्मा ने कार्यक्रम की अपार सफलता के लिए सभी अतिथितियो, प्रतिभागियों, सहयोगियों व स्थानीय जनता का आभार व्यक्त किया।
Average Rating