Uttarakhand: बदरीनाथ धाम में होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी हुआ राजस्थान से गिरफ्तार..

Spread the love

बदरीनाथ धाम में ऑनलाइन होटल बुकिंग के ठग को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। इसके लिए पुलिस टीम ने एक सप्ताह तह भरतपुर में डेरा डाले रखा। मामले में आरोपी के साथी हकिमुद्दीन को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपी पर चमोली पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम रखा था। एसपी ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर राजेंद्र सिंह रौतेला के नेतृत्व में टीम गठित की। एक सप्ताह के प्रयासों के बाद टीम ने अभियुक्त बिलाल उर्फ भूवला निवासी ग्राम घोघोर थाना कैथवाड़ा, तहसील कामा, जिला भरतपुर राजस्थान को स्थानीय पुलिस के सहयोग से दबोच लिया।
15 सितंबर को स्थानीय न्यायालय में पेश करने के बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर चमोली लाया गया। आरोपी के खिलाफ बदरीनाथ कोतवाली, राजस्थान के कैथवाड़ा थाने, गुड़गांव के राजेंद्र पार्क थाने और साइबर क्राइम आउटर नार्थ डिस्ट्रिक दिल्ली में मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीव कुमार, कांस्टेबल संजय सिंह, प्रदीप कुकरेती, एसओजी कांस्टेबल आशुतोष तिवारी शामिल थे।
घर पर खोला था ग्राहक सेवा केंद्र
पुलिस के अनुसार हकिमुद्दीन और बिलाल एक साथ ठगी करते थे। हकिमुद्दीन रात को आबादी से दूर खेतों में बैठकर होटल बुकिंग के नाम पर ठगी करता था। ठगी के पैसे हकिमुद्दीन के खाते में आते थे। पुलिस से बचने के लिए बिलाल ने अपने घर पर ग्राहक सेवा केंद्र खोला था। इससे ठगी के पैसों को आधार कार्ड के माध्यम से निकाल लेते थे। इसके एवज में बिलाल को कमीशन मिलता था। पुलिस के अनुसार वह ठगी के अन्य लोगों के पैसों को भी इसी तरह से निकलवाता था और कमीशन लेता था

और पढ़े  देहरादून: CM धामी ने किया नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष भट्ट का स्वागत, दूसरे कार्यकाल के लिए दी बधाई

Spread the love
  • Related Posts

    Uttarakhand- धामी सरकार पांचवें साल में 7  हजार से अधिक नौकरियां देगी, बताई क्या है पूरी योजना

    Spread the love

    Spread the love   चार साल में 23,000 से अधिक युवाओं को रोजगार देने के बाद धामी सरकार पांचवें साल में 7,000 से अधिक रोजगार देगी। दूसरी ओर, मुख्यमंत्री कौशल…


    Spread the love

    टिहरी: कांवड़ यात्रियों का ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे के पास पलटा ट्रक,तीन की मौत, युद्धस्तर पर चल रहा राहत-बचाव कार्य

    Spread the love

    Spread the love   टिहरी जिले में ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर जाजल और फकोट के बीच कांवड़ यात्रियों से भरा ट्रक पलट गया। दुर्घटना में अब तक तीन लोगों की मौत…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!