उत्तराखंड: रानीखेत भाजपा विधायक का भाई 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया, भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी ने की कार्रवाई
भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एसएसबी ने चेकिंग के दौरान रानीखेत विधायक के भाई सतीश नैनवाल को 7.65 एमएम के 40 कारतूस के साथ पकड़ा गया है। इस दौरान सतीश नैनवाल के साथ उनका ड्राइवर अल्मोड़ा निवासी दिनेश चंद्र (47) भी मौजूद था।
रानीखेत विधायक के भाई सतीश_नैनवाल पुत्र चंद्र दत्त नैनवाल और इनके घर का ड्राइवर दिनेश चंद्र पुत्र शेर राम को कल रात्रि बनबसा चौकी पर अवैध असला बारूद, 40 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
रानोखेत विधायक की आड़ में उसका भाई और ड्राइवर बहुत लम्बे समय से कर रहे हैं अवैध तस्करी।