उत्तराखंड: देव भूमि भी हुई राममय, महिलाओं में दिखा जोरदार उत्साह
अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर उत्तराखंड के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। उत्तराखंड के सभी जिलों के कई मंदिरों में सुंदर कांड का भी आयोजन किया है। महिलाओं व स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लिया।
विकासनगर के अस्पताल रोड पर अयोध्या में श्री राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। आयोजन स्थल पर बच्चे राम लक्ष्मण और माता शबरी के रुप में सजे है। आयोजन स्थल पर राम भजन चल रहा है। पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया जा रहा है। भक्तों के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई है। श्रद्धालु मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखते हुए जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं।खेड़ा मित्र मण्डल के संयोजक रतन गोयल ने बताया कि जन जन के प्रभु राम के स्वागत के लिए श्रद्धालु आतुर। शहर में हर और हर्षोल्लास का माहौल है।
रुद्रपुर के प्रमुख डीडी चौक पर नगर निगम की ओर से लगाए एलईडी में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लोग लाइव देख रहे है। इस दौरान नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जय श्री राम के जयकारे गूंजे।