उत्तराखंड: सीएम धामी, प्रदेश में औद्योगिक क्रांति हुई, विकास के लिए अगले 25 साल का बनेगा रोडमैप

Spread the love

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वैश्विक निवेशक सम्मेलन में हुए 3.56 लाख करोड़ रुपये के एमओयू में से एक लाख करोड़ से अधिक के निवेश की ग्राउंडिंग हो चुकी है। यह राज्य निर्माण के बाद दूसरी औद्योगिक क्रांति है। उन्होंने कहा, बागवानी पर्यटन, ग्रीन एनर्जी, साहसिक पर्यटन जैसे क्षेत्रों में आय के नए विकल्प बनाने पर जोर रहेगा। प्रदेश के विकास के लिए अगले 25 वर्षों के लिए रोडमैप बनाया जाएगा।

सीएम ने कहा कि राज्य निर्माण की रजत जयंती के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में रजतोत्सव समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। प्रदेशभर में एक नवंबर को इगास पर्व से 11 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष केवल उत्सव नहीं, बल्कि आत्ममंथन और संकल्प का अवसर है।
इसी क्रम में अगले 25 वर्षों के लिए खाका भी प्रस्तुत किया जाएगा, जिसका लक्ष्य समृद्ध, आत्मनिर्भर और सशक्त उत्तराखंड का निर्माण है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर भारत का संकल्प देशवासियों के सामने रखा है। वर्ष-2050 उत्तराखंड राज्य स्थापना का स्वर्ण जयंती वर्ष होगा। आने वाले इन 25 वर्षों के लिए राज्य सरकार एक नया रोडमैप बनाकर आगे बढ़ेगी।

राज्य स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री का मिलेगा मार्गदर्शन
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के रजतोत्सव समारोह के तहत तीन और चार नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें तीन नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु विशेष सत्र को संबोधित करेंगी, जो राज्य के लिए गौरव का विषय है। इस विशेष सत्र में राज्य को आगे ले जाने की दिशा में विचार-विमर्श होगा। नौ नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
 

और पढ़े  हल्द्वानी- अंकिता भंडारी हत्याकांड: दरांती लेकर सड़क पर उतरी मातृशक्ति, सीबीआई जांच की मांग

प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना वृद्धि
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार 26 गुना बढ़ा है और प्रति व्यक्ति आय में 17 गुना वृद्धि हुई है। कहा कि ऊधमसिंह नगर जिले के खुरपिया फार्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी काॅरिडोर के लिए दस हजार हजार एकड़ भूमि दी गई है। यहां पर पचास हजार रोजगार सृजित होगा। कहा कि पिछले चार वर्षों में 26 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां प्रदान की गई हैं। आगे दस हजार को देने को लेकर कार्य चल रहा है।

जनभागीदारी का उत्सव
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह केवल सरकारी आयोजन नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का स्मरण कर उन्हें नमन किया और कहा कि उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान ही हमें नया राज्य प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ने देश की सीमाओं पर बलिदान देने वाले जवानों और राज्य आंदोलन के बलिदानियों को भी नमन किया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने पत्रकारों के लिए आवासीय योजना पर सहमति दी। उन्होंने कहा कि इसकी जरूरत है।


Spread the love
  • Related Posts

    चमोली- बड़ा हादसा: टीएचडीसी की निर्माणाधीन टनल में 2 लोको ट्रेन आपस में टकराईं, मजदूरों में मची चीख पुकार

    Spread the love

    Spread the loveचमोली में देर रात बड़ा हादसा हो गया। टीएचडीसी की निर्माणाधीन विष्णुगाड-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के अंदर दो लोको ट्रेनें आपस में टकरा गईं। इस हादसे में करीब 60…


    Spread the love

    एंजेल चकमा हत्याकांड:- फरार मुख्य आरोपी के नेपाल भागने की आशंका, 1 लाख का इनाम घोषित, एसआईटी गठित

    Spread the love

    Spread the loveएंजेल चकमा हत्याकांड के मुख्य आरोपी यज्ञ राज अवस्थी पर पुलिस ने अब एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। साथ ही हत्याकांड की जांच के लिए…


    Spread the love