ब्रेकिंग न्यूज :

हल्द्वानी: एमबीपीजी में छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हंगामा, पुलिस और छात्र नेताओं की तीखी बहस

Spread the love

 

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर एमबीपीजी कालेज में छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा काटा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए पहले से महाविद्यालय में पुलिस की टीम तैनात रही। प्राचार्य से मिलने जा रहे छात्रों को रोकने के दौरान पुलिस और छात्र नेताओं की तीखी बहस और खीचतान हुई। इस दौरान छात्र नेताओं के कपड़े भी फट गए।

शुक्रवार सुबह दस बजे महाविद्यालय के खुलने के बाद छात्र नेताओं ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। छात्र नेताओं का कहना है कि सरकार की ओर से निर्धारित रोस्टर का पालन नहीं किया जाता है। अगर चुनाव कराने ही नहीं थे तो कैलेंडर जारी नहीं करना चाहिए था। कोतवाल राजेश यादव के नेतृत्व में तैनात पुलिस बल छात्र नेताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। अभी भी धरना प्रदर्शन जारी है।

और पढ़े  2024 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: आज शाम 5 बजे बंद हो जाएगा चुनाव प्रचार, 20 को होगा मतदान, भाजपा और कांग्रेस सहित मैदान में 6 प्रत्याशी.
error: Content is protected !!