UPDATE Suicide Case: खुलासा…1 नहीं तीन जगह छोड़े सुसाइड नोट, IAS अफसर ने सीएम के बाद पुलिस को लिखी चिट्ठी

Spread the love

 

 

रियाणा के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई पूरन कुमार की कथित आत्महत्या के संबंध में एफआईआर दर्ज होने के एक दिन बाद उनकी नौकरशाह पत्नी ने शुक्रवार को पुलिस को पत्र लिखकर उसमें अधूरी जानकारी पर सवाल उठाया है। साथ ही सभी आरोपियों के नामों को सही ढंग से दर्शाने के लिए उसमें संशोधन करने की मांग की।

चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी कंवरदीप कौर को लिखे एक पत्र में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने यह भी मांग की है कि एफआईआर में जोड़ी गई एससी/एसटी अधिनियम की कमजोर धाराओं में संशोधन किया जाए।

 

चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार देर शाम मृतक पुलिस अधिकारी की ओर से लिखे गए सुसाइड नोट के आधार पर आत्महत्या के लिए उकसाने और एससी/एसटी अधिनियम की कुछ धाराओं के आरोपों के साथ एक एफआईआर दर्ज की, जिसमें कई वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम थे, और विशेष रूप से हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर और रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारनिया का कथित रूप से उत्पीड़न और बदनामी करने का आरोप लगाया गया था।

 

पूरन कुमार ने खुद को मार ली थी गोली
पूरन कुमार ने मंगलवार को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर कथित तौर पर खुद को गोली मार ली और तीन सुसाइड नोट छोड़े थे। चंडीगढ़ पुलिस ने गुरुवार शाम एक संक्षिप्त बयान में कहा कि सुसाइड नोट में जिन पर आरोप लगाया गया था, उनके खिलाफ धारा 108 आरडब्ल्यू 3(5) (आत्महत्या के लिए उकसाना) और 3(1)(आर) पीओए (अत्याचार निवारण) एससी/एसटी अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। आगे की जांच जारी है।

और पढ़े  आतंकी साजिश: एक और घर में मिली 2550KG विस्फोटक सामग्री, कल भी 360KG हुई थी बरामद,2  गिरफ्तार

 

चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखा खत
सूत्रों के अनुसार, पूरन कुमार की पत्नी अमनीत कुमार ने न्याय मिलने तक अपने पति के शव का पोस्टमार्टम कराने की अनुमति देने से कथित तौर पर इनकार कर दिया है। शुक्रवार को चंडीगढ़ की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लिखे अपने पत्र में अमनीत कुमार ने अपने पत्र का शीर्षक अधूरी प्राथमिकी प्रति और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की उचित धाराएं लगाने के संबंध में रखा है।

 

हरियाणा सरकार में आयुक्त एवं सचिव अमनीत ने लिखा कि “आपको सूचित किया जाता है कि आप स्वयं चंडीगढ़ सेक्टर 24 स्थित मेरे आवास पर नौ अक्टूबर, समय 22:22 बजे दर्ज एफआईआर की एक प्रति सौंपने आए थे। हालांकि, मुझे प्रदान की गई उक्त अहस्ताक्षरित एफआईआर प्रति में अधूरी जानकारी है।

 

ये लोग मेरे पति की आत्महत्या के कारण’
उन्होंने कहा कि आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से नहीं लिखे गए हैं और दस्तावेज में निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच के लिए आवश्यक विवरण का अभाव है। उन्होंने लिखा, “मेरी शिकायत के अनुसार, आरोपियों (1) (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर (2) नरेंद्र बिजारनिया (रोहतक एसपी) के नाम एफआईआर में दर्ज नहीं किए गए हैं, यही मेरे पति की आत्महत्या के कारण थे।

 

अमनीत ने लिखा कि निर्धारित एफआईआर दस्तावेज प्रारूप के अनुसार, सभी आरोपियों को कॉलम संख्या 7 में स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध किया जाना चाहिए। इसलिए अनुरोध है कि एफआईआर में संशोधन किया जाए ताकि सभी आरोपियों के नाम उचित खंड में सटीक रूप से दर्शाए जा सकें। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी अधिनियम की जो “कमजोर धाराएं” जोड़ी गई हैं, उन्हें उचित धारा के अनुसार एफआईआर में शामिल किया जाना चाहिए।
और पढ़े  आधार: नया आधार एप हुआ लॉन्च, फेस ऑथेंटिकेशन, बायोमेट्रिक लॉक से लेकर क्यूआर शेयरिंग तक, यहां जानें सभी फीचर्स
अमनीत ने सीएम को सौंपा पत्र
इससे पहले, आईपीएस अधिकारी वाई पूरण कुमार की आत्महत्या के मामले में आईएएस पत्नी अमनीत पी कुमार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने डीजीपी शत्रुजीत कपूर, रोहतक के एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित सुसाइड नोट में जिन अधिकारियों के नाम लिखे हैं उन पर कार्रवाई और परिवार की आजीवन सुरक्षा की मांग की है।
उन्होंने लिखा कि मेरे पति को मानसिक उत्पीड़न झेलने के लिए मजबूर किया गया। वीरवार सुबह सेक्टर-24 स्थित आवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को अमनीत पी कुमार ने भावनात्मक पत्र सौंपा है। इसमें उन्होंने लिखा है, मेरे पति एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ और सम्मानित अधिकारी थे।

उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था। वे अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले एक प्रेरणास्रोत अधिकारी थे। उन्होंने हमेशा न्याय और समानता के लिए संघर्ष किया। सुसाइड नोट में स्पष्ट रूप से उन अधिकारियों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने लगातार मानसिक दबाव और सार्वजनिक अपमान के जरिए उनके पति को इस कदम तक पहुंचाया। यह सुसाइड नोट उनका डाइंग डिक्लेरेशन (मौत से पहले का बयान) है और इसे कानूनी सबूत के रूप में माना जाना चाहिए।
परिवार को आजीवन सुरक्षा की मांग उठाई
अमनीत की सीएम से चार मुख्य मांगें

1. सुसाइड नोट और शिकायत में नामित सभी आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाए। इस मांग को मान लिया गया है। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
2.
सभी आरोपियों को निलंबित व गिरफ्तार किया जाए ताकि जांच प्रभावित न हो।
3.
उनके परिवार विशेषकर उनकी दो बेटियों को आजीवन सुरक्षा दी जाए। वाई पूरण कुमार ने सुसाइड नोट में परिवार की सुरक्षा को लेकर डर जताया है।

और पढ़े  POK में पाकिस्तान के विरुद्ध सड़कों पर जेन-जी, प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर फायरिंग से बढ़ा बवाल

4. परिवार के खिलाफ किसी तरह की बदनामी या प्रताड़ना रोकने के निर्देश दिए जाएं।

मृतक ने तीन जगह छोड़े थे सुसाइड नोट
आत्महत्या से पहले तीन अलग-अलग जगहों पर सुसाइड नोट छोड़े थे। एक सुसाइड नोट उनकी जेब में मिला, दूसरा लैपटॉप बैग में रखा था, जबकि तीसरा लैपटॉप में टाइप किया हुआ मिला है। मृतक की पत्नी आईएएस अधिकारी को दूसरा सुसाइड नोट और लैपटॉप बरामद हुआ। इसके बाद चंडीगढ़ पुलिस की फोरेंसिक टीम दोबारा मौके पर पहुंची और सुसाइड नोट, लैपटॉप समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अपने कब्जे में ले लिए।
दूसरे सुसाइड नोट पर भी हरे रंग के पेन से हस्ताक्षर किए हुए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे भी कब्जे में ले लिए गए हैं। जांच की जा रही है कि कौन कौन घटना से पहले घर आया और बाहर गया।

Spread the love
  • Related Posts

    पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आत्मघाती हमला, भीषण धमाके में 12 लोगों की मौत

    Spread the love

    Spread the love   भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा पाकिस्तान मंगलवार को खुद आतंकी घटना का शिकार हो गया। देश की राजधानी इस्लामाबाद में एक…


    Spread the love

    धर्मेंद्र Health Update: वेंटिलेटर पर धर्मेंद्र, सनी-बॉबी पहुंचे अस्पताल, झूठी खबरों पर नाराज हुईं हेमा

    Spread the love

    Spread the love   दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। जहां एक तरफ मंगलवार सुबह तमाम मीडिया हाउस ने उनके निधन की…


    Spread the love