
स्वस्थ तन और स्वस्थ मन का संकल्प लेकर शनिवार को विश्व योग दिवस पर हजारों लोगों ने योग किया। प्रशासन के साथ ही शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों ने योग शिविर का आयोजन किया। लोगों ने योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य थीम पर जिलास्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन जीएफ कॉलेज मैदान में किया गया। इसमें जिले के सभी विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों और आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी जितिन प्रसाद रहे। मुख्य अतिथि द्वारा होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का फीता काटै।

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि योग केवल एक दिवस का आयोजन न होकर जीवनशैली का अंग होना चाहिए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस अवसर पर भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की सचिव व जनपद की नोडल अधिकारी माला श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एमएलसी डॉ. सुधीर गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष डीपीएस राठौर आदि थे।