ब्रेकिंग न्यूज :

कोटद्वार- उत्तराखंड पहुंचे बलिदानियों के पार्थिव शरीर।।

Spread the love

कोटद्वार- उत्तराखंड पहुंचे बलिदानियों के पार्थिव शरीर।।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर के अन्तर्गत कठुवा में आंतकी हमले में देव भूमि उत्तराखंड के 4 जवान राष्ट्र सुरक्षा के लिए वीरगति को प्राप्त हो गये। उत्तराखंड में सेना के जवान वीरगति को प्राप्त होने पर समूचा राज्य में शोक की लहर उमड़ गई। जनपद पौड़ी के लैंसडौन के अन्तर्गत रिखणीखाल तहसील व लैंसडौन तहसील के दो वीर वीरगति को प्राप्त होते ही गम में डूबा गया। हवलदार कमल सिंह रावत व राइफल मैन अनुज नेगी का पार्थिक शरीर तिरंगे में लपेटे हुए जम्मू-कश्मीर श्रीनगर से देहरादून जौलिग्राट हवाई अड्डा लाया गया । पौड़ी गढ़वाल के वीर सपूत कमल सिंह रावत अनुज नेगी का पार्थिक शरीर कोटद्वार ग्रास्टनगंज हवाई अड्डे लाया गया जहां पर राजकीय सम्मान के साथ कल दोनों शहीदों के पार्थिक शरीर को पैतृक गांव ले जाया जायेगा।

और पढ़े  देहरादून: दर्दनाक हादसा- पुलिस ने पकड़ी 4 मजदूरों की जिंदगी छीनने वाली तेज रफ्तार कार, खाली प्लॉट में थी खड़ी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *