जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए जुटा
लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन आदर्श आचार संहिता के अनुपालन कराने के लिए कवायद शुरू कर दी है।आदर्श आचार संहिता के प्रभावी होते ही जिला प्रशासन ने शाम को ही पोस्टर व बैनर हटवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।एसडीएम सदर राज कुमार पांडेय के नेतृत्व में पुलिस और नगर निगम के कर्मी हटाने में जुट गए.. वही जानकारी देते हुए एसडीएम सदर राज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जिले में पोस्टर व बैनर हटवाए जा रहे हैं, साथ ही हिदायत भी दी जा रही है कि कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न करे।उन्होंने बताया कि यदि किसी को अपने घर पर झंडा व पोस्टर लगवाना हो तो उसे अनुमति लेनी पड़ेगी। उनका कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Byte-राज कुमार पांडेय, एसडीएम सदर