ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर करारा तंज- वो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता,48 दिनों में 1 करोड़ भक्त आ गए

Spread the love

अयोध्या- मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर करारा तंज- वो कहते थे परिंदा भी पर नहीं मार सकता,48 दिनों में 1 करोड़ भक्त आ गए

लोकसभा चुनाव की रणभेरी से ठीक पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को यहां विपक्ष पर करारा तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो कहते थे कि अयोध्या में परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वो देखें कि 22 जनवरी से 10 मार्च तक 48 दिनों में एक करोड़ श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए।
इस दौरान अयोध्या ने देश-दुनिया के सामने आतिथ्य धर्म का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। इसके लिए यहां के नागरिकों का अभिनंदन है। सीएम योगी यहां जीआईसी मैदान में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने 1090 करोड़ की 411 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

योगी ने बताया कि भव्य और दिव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद यहां किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में वह पहली बार आए हैं। प्रभु श्रीरामलला की ऐसी कृपा रही कि शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से एक करोड़ लोगों ने सुगमता के साथ सुरक्षित दर्शन किए। इस दिन को देखने का अवसर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया, इसके लिए उनका भी अभिनंदन और अभिवादन है।

अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा-
मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या का नाम पूरी दुनिया में गूंज रहा है। हर कोई यहां दर्शन के लिए आना चाहता है। राम की जन्मभूमि दुनिया की सुंदरतम नगरी बन रही है। उन्होंने सभा में मौजूद समर्थकों से सवाल किया कि यदि सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकार होती तो क्या ऐसा होना संभव था? क्या तब यहां अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, फोर व सिक्स लेन सड़क बन सकती थी? लोगों ने जवाब दिया कभी नहीं। योगी ने कहा कि 500 वर्षों बाद जिस दिन की प्रतीक्षा थी, वह डबल इंजन की सरकार के कारण देखने को मिल रहा है।

और पढ़े  अयोध्या- बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: आरएसएस ने निकाली जन आक्रोश रैली, चंपत राय बोले- सीधा हस्तक्षेप करे सरकार

विपक्षी दल देश के लिए बोझ, जनता इन्हें उखाड़ फेंके-
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के लिए विकसित यूपी और विकसित यूपी के लिए विकसित अयोध्या जरूरी है। विपक्षी दल कभी आस्था का सम्मान नहीं कर सकते हैं। न वे आजीविका दे सकते हैं। न युवाओं को नौकरी। न गरीब का कल्याण कर सकते हैं। व्यापारी और बेटियों को सुरक्षा देने की तो इनसे उम्मीद ही नहीं की जा सकती है।
ये सभी दल देश के लिए बोझ हैं। अब जनता की जिम्मेदारी है देश में ये जहां कहीं भी बचे हैं, इन्हें उखाड़ फेंके। तीसरी बार मोदी सरकार आएगी तो देश को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएगी। यूपी में फैमिली आईडी की शुरुआत की है। इसके माध्यम से जिन योजनाओं का लाभ लोगों को नहीं मिला है, उसे लेकर सरकार उनके घर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!