झंडा मेला: दरबार साहिब से शुरू हुई नगर परिक्रमा, सड़कों पर दिखा आस्था का जन सैलाब, भजनों पर झूमी संगत

Spread the love

 

 

श्रीझंडे जी आरोहण के तीसरे दिन आज शुक्रवार को दरबार साहिब से नगर परिक्रमा शुरू हुई। इस दौरान सड़कों पर आस्था का सैलाब दिखा। भजनों पर संगत झूमती नजर आई। श्री झंडे जी मेले की नगर परिक्रमा के लिए शहर का रूट बदला गया है।

श्रीमहन्त देवेंद्र दास महाराज की अगुवाई में नगर परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ निकली। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रहा। बीते बुधवार को दून में भक्ति, उत्साह, उल्लास और उमंग के साथ श्री झंडे जी का आरोहण हो गया। जैसे ही श्री झंडे जी का आरोहण हुआ तो द्रोणनगरी गुरु महाराज के जयकारों से गूंज उठी। आरोहण के साथ ही छह अप्रैल तक चलने वाला मेला भी शुरू हो गया।

देशभर से दून पहुंचे हजारों श्रद्धालु श्री झंडे जी आरोहण के साक्षी बने। वहीं शहर की सड़कों पर दिनभर संगत दिखी। इसे लेकर जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया। हर साल की तरह आरोहण होते ही बाज ने भी श्री झंडे जी की परिक्रमा की। वहीं श्री दरबार साहिब में एलईडी स्क्रीन लगाकर सजीव प्रसारण दिखाया गया।

नगर परिक्रमा के चलते पटेलनगर मंडी और बल्लीवाला समेत अन्य क्षेत्रों से आने वाले वाहन वाया सहारनपुर चौक से नहीं भेजे जा रहे। इसको लेकर यातायात विभाग की ओर से डायवर्जन प्लान जारी किया गया है। नगर परिक्रमा वापस दरबार साहिब पहुंचेगी।

 

ऐसे में नगर परिक्रमा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर कांवली रोड से सहारनपुर चौक की ओर कोई भी यातायात नहीं जाएगा। पटेलनगर मंडी से आने वाले ट्रैफिक को कमला पैलेस की ओर भेजा जा रहा है। साथ ही बल्लीवाला से आने वाले यातायात को जीएमएस रोड व लक्ष्मण चौक की ओर से आने वाले यातायात को पार्क रोड की ओर भेजा जा रहा है।

और पढ़े  देहरादून- वर्दी वाला प्यार..मंगेतर कैप्टन, अब खुद लेफ्टिनेंट बने आयुष, दिलचस्प और प्रेरक है कहानी

 

परिक्रमा के तिलक रोड पहुंचने पर बिन्दाल चौक से तिलक रोड की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जा रहा है। बिन्दाल से घंटाघर के मध्य पहुंचने पर चकराता रोड से घंटाघर आने वाले ट्रैफिक को बल्लूपुर चौक और बिन्दाल चौकी कट से कैंट की ओर डायवर्ट किया गया है।

 

श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने कहा कि श्री झंडा महोत्सव मेला प्रेम, सद्भावना और आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला मेला हैं। श्री झंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    HALDWANI: राशन कार्डधारकों के लिए ई-केवाईसी कराने का आज आखिरी दिन, अब तक इतने लोगों ने पूरी की यह प्रक्रिया

    Spread the love

    Spread the love   नैनीताल जिले के राशन कार्ड धारकों पर संकट मंडरा रहा है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि आज है लेकिन अब तक 53 फीसदी ही इस प्रक्रिया को…


    Spread the love

    नैनीताल- जिले में संचालित होंगे 7 शिशु सदन, क्रैच केंद्रों से नौकरीपेशा महिलाओं को होगी सहूलियत

    Spread the love

    Spread the loveकामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल की चिंता नहीं करनी पड़ेगी क्योंकि जिले में मिशन शक्ति समर्थ योजना के तहत सात क्रैच केंद्रों (शिशु सदन) के संचालन की…


    Spread the love