उत्तरकाशी- भैरोघाटी-धराली के बीच हिमस्खलन..बर्फबारी जारी है, हाईवे खोलने में जुटी BRO की टीम, देखें 

Spread the love

 

त्तरकाशी जिले के भैरोघाटी-धराली के बीच गंगोत्री हाईवे पर किमी 15 चांग थांग में हिमस्खलन आया है। यह धराली और हर्षिल से करीब आठ से दस किमी आगे जांगला पुल के समीप है। बीआरओ कमांडर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि गंगोत्री हाईवे पर धराली से आगे किमी 15 पर हिमस्खलन हुआ है। हालांकि कोई नुकसान नहीं है।

प्रदेश में आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश हो रही है। सोनगाड से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण मार्ग बाधित हैं। बीआरओ-1442 बीसीसी द्वारा वर्तमान स्थिति सोनगाड से सुक्की टॉप तक मार्ग केवल नॉन स्किड चेन वाले वाहनों के लिए सुचारू किया गया  है।

वर्तमान में बर्फबारी जारी है। सुखी टॉप पर एक जेई बर्फ हटाने के काम की निगरानी कर रहे हैं। दो जेसीबी बेट सोनगाद से सुखी टॉप तक काम कर रहे हैं। किसी भी तरह के हिमस्खलन से निपटने के लिए डबरानी में एक एक्स 205 इक्वेटर भेजा गया है। इसके अलावा जनपद के दस ग्रामीण मोटर मार्ग बाधित हैं।

बीआरओ-72 द्वारा सुक्की टॉप से झाला तक दो जेसीबी और एक जेसीबी पीडब्लूडी भटवाड़ी द्वारा तैनात हैं। वर्तमान में बर्फबारी जारी है। साथ-साथ मार्ग से बर्फ हटाने का काम चल रहा हैं।

Uttarkashi Avalanche Gangotri Highway occurred at km 15 Chang Thang between Bhairoghati-Dharali Watch Photos

मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के पर्वतीय जिलों में आज हल्की बारिश के आसार जताए गए थे। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

Uttarkashi Avalanche Gangotri Highway occurred at km 15 Chang Thang between Bhairoghati-Dharali Watch Photos

जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में तेज गर्जन का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो पांच फरवरी से प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने रहेगा। चटक धूप खिलने से तापमान में इजाफा देखने को मिलेगा।

और पढ़े  पिथौरागढ़ Rain:- तेज बारिश से मची तबाही, बह गया मोटर पुल और लकड़ी का पुल,50 से अधिक परिवार प्रभावित
Uttarkashi Avalanche Gangotri Highway occurred at km 15 Chang Thang between Bhairoghati-Dharali Watch Photos

चमोली जिले में अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीजीआरई) चंडीगढ़ की ओर से यह चेतावनी जारी की गई है। कहा गया है कि चमोली के 2500 मीटर की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन हो सकता है। इसके अलावा रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हिमस्खलन की चेतावनी जारी की गई है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बर्फबारी वाले क्षेत्रों में आवाजाही रोकी गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    CM Dhami:- PM से मिले सीएम धामी, नंदा राजजात, अर्द्धकुंभ व विद्युत लाइनों के लिए मांगे 4915 करोड़

    Spread the love

    Spread the love     मुख्यमंत्री धामी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री से 2026 में पर्वतीय महाकुंभ नंदा…


    Spread the love

    ऊधमसिंह नगर: 19 जुलाई को रुद्रप्रुर में निवेश ग्राउंडिंग समारोह, मुख्य अतिथि होंगे गृह मंत्री शाह

    Spread the love

    Spread the love     ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में 19 जुलाई को एक लाख करोड़ निवेश का ग्राउंडिंग समारोह होगा। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह मुख्य…


    Spread the love