Special Lock for Ram Mandir : – अयोध्या राम मंदिर के लिए अलीगढ़ में तैयार हुआ 400 किलो का ताला, जानें क्या है

Spread the love

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में लगने वाला ताला अलीगढ़ (Aligarh) में तैयार हो चुका है. जितना विशाल और सुंदर अयोध्या का राम मंदिर बनने जा रहा है, उसी के हिसाब से विशालकाय ताला भी बनकर तैयार हो गया है. अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में लगने वाला ताला अलीगढ़ (Aligarh) में तैयार हो चुका है. जितना विशाल और सुंदर अयोध्या का राम मंदिर बनने जा रहा है, उसी के हिसाब से विशालकाय तालाभी बनाया गया है. यह ताला अलीगढ़ की राजकीय कृषि प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. इस ताले को अलीगढ़ के सत्य प्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रुकमणी शर्मा ने तैयार किया है.

ताले के आकर्षण का केंद्र बनने का कारण उसका वजन और उसका साइज है, क्योंकि यह ताला 400 किलो का है. यह 10 फीट ऊंचा व 6 फीट चौड़ा है. वहीं, इस ताले को खोलने वाली चाबी भी 30 किलोग्राम वजनी है. इसके साथ ही 4 फीट लंबी है. ताले को तैयार करने वाले दंपति के मुताबकि, इस ताले को बनाने में एक लाख की लागत आई है.

तैयार की गई है दो चाबियां
करीब 65 वर्षीय सत्य प्रकाश मजदूरी पर ताला तैयार करते हैं. उनका कहना है कि कारोबार क्षेत्र में तो काफी पहचान बना ली है, अब इस कारोबार को नई पीढ़ी उड़ान दे. अलीगढ़ की पहचान बनाने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा ताला बनाकर तैयार कर दिया है. उन्होंने बताया कि छह इंच मोटाई का यह ताला लोहे का है. जिसमें चार फीट का ताले का कड़ा है. वहीं, इसके लिए दो चाबी तैयार की गई हैं. सत्य प्रकाश ने बताया ज़ी मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके इस कला व हुनर की सभी ने तारीफ की, लेकिन इस कला को निखारने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयास की जरूरत है.
सत्य प्रकाश की पत्नी रुकमणी शर्मा ने भी ताले की खूबियां बताईं, उन्होंने कहा कि यह ताला आसानी से नहीं टूटेगा. श्रीराम मंदिर अद्भुत बन रहा है. ऐसे में वहां की हर चीज अद्भुत होनी चाहिए इसलिए अलीगढ़ का यह ताला मंदिर के लिए भेंट किया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि अयोध्या भेजने से पहले इस ताले में कई बदलाव किए जाएंगे. आयरन का हुड़का, बॉक्स, लीवर को पीतल से तैयार किया जाएगा. इसके अलावा ताले की बॉडी पर स्टील की स्क्रैप शीट लगाई जाएगी. वहीं, सत्य प्रकाश का कहना है कि पीएम मोदी और सीएम योगी को पत्राचार करके 26 जनवरी की परेड में ताले को शामिल करने की गुहार लगाई है.
ताला बनाने के हुनर के माहिर ज्वालापुरी गली नंबर 1 के सत्य प्रकाश शर्मा पहले भी कई बड़े ताले बना चुके हैं. इनका 300 किलो का ताला खूब चर्चा में रहा था. इस रिकॉर्ड को उन्होंने अब 400 किलो का ताला बनाकर तोड़ा है. वे 40 साल से ताला निर्माण से जुड़े हुए हैं. उन्हें अपने पिता भोजराज शर्मा से ताला निर्माण की कला विरासत में मिली. इनकी पीढ़ी करीब 100 साल से इस कारोबार से जुड़ी हुई है

और पढ़े  आज सावन का तीसरा सोमवार: अवसानेश्वर मंदिर में हादसा, 2 को मौत ने आगोश में लिया,7 की हालत नाजुक...38 घायल

Spread the love
  • Related Posts

    बंगलूरू में 5 लाख की फिरौती के लिए 13 साल के बच्चे का अपहरण, पीट-पीटकर हत्या की

    Spread the love

    Spread the love     कर्नाटक की राजधानी बंगलूरू के कग्गलीपुरा रोड के किनारे एक सुनसान इलाके में 13 वर्षीय मासूम का जला हुआ शव बरामद किया गया है। वह…


    Spread the love

    नए नियम: जानें आज से क्या-क्या बदलेगा..,यूपीआई से लेकर एलपीजी गैस की कीमतों तक

    Spread the love

    Spread the loveहर महीना नए बदलावों को लेकर आता है। इसी क्रम में आज यानी एक अगस्त से भी कुछ ऐसे नियमों में बदलाव हो रहा है जिनका आप पर…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *