SIR पर सभी राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक आज, 2003 की मतदाता सूची होगी अहम

Spread the love

 

राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिणवा ने मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के संबंध में मंगलवार को सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की। वे मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य के राजनीतिक दलों के साथ बुधवार को लखनऊ में बैठक करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) बुधवार तक राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर उन्हें एसआईआर की प्रक्रिया बताएं। साथ ही सभी दलों से बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) नियुक्त करने का अनुरोध करें जो पुनरीक्षण कार्यों में बीएलओ का सहयोग करेंगे।

जिलास्तर पर राजनीतिक दलों के साथ ये बैठकें मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ होंगी। सीईओ ने संबंधित अधिकारियों को एसआईआर के बारे में आयोग के निर्देशों की जानकारी दी। कहा, सभी तैयारियां समय से पूरी कराएं। कोई भी अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न होने पाए। सभी पात्र नागरिकों के नाम सूची में शामिल हो सकें, इसके लिए पूरी सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि गणना प्रपत्रों की प्रिंटिंग, वितरण, मिलान और संग्रह समय से हो। डुप्लीकेट, शिफ्टेड (अन्यत्र स्थानांतरित) और मृत मतदाताओं को लेकर पूरी सावधानी रखें। किसी भी मतदेय स्थल (बूथ) पर बारह सौ से अधिक मतदाता न हों। इसके लिए सभी मतदेय स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर ड्रॉफ्ट प्रकाशन से पहले ही विभाजन की प्रक्रिया पूरी कर लें।

वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान के काम में लाएं तेजी

बूथों के विभाजन के बाद नए मतदेय स्थलों के बनने पर बीएलओ की नियुक्ति समय से करने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी जिला निर्वाचन अधिकारी अपने जिलों में मतदाताओं का वर्ष 2003 की मतदाता सूची से मिलान के काम में तेजी लाएं जिससे एसआईआर के दौरान कोई बाधा न आए।

और पढ़े  अयोध्या: सुलझा गया नवीन सब्जी मंडी विवाद, वार्ता के बाद व्यापारियों का धरना समाप्त

अग्रिम में भी आवेदन किए जाएंगे स्वीकार
सीईओ ने ड्राफ्ट सूची में शामिल न होने वाले सभी मतदाताओं के दस्तावेज सुरक्षित रखने और इसमें लापरवाही न करने पर जोर दिया। कहा, 1 जनवरी 2026 को अर्हता तिथि मानते हुए एसआईआर की प्रक्रिया पूरी करें। अर्हता तिथि 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्तूबर 2026 के लिए भी अग्रिम आवेदन स्वीकार किए जाएं। उन्होंने वृद्ध, बीमार, दिव्यांग, निर्धन और अन्य अशक्त व्यक्तियों को यथासंभव सुविधा देने के लिए स्वयंसेवकों की तैनाती करने को कहा।

मतदाता ऑनलाइन भी भर सकेंगे गणना प्रपत्र

रिणवा ने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी पात्र युवाओं का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से शामिल हो। उन्होंने सभी बीएलओ को गणना प्रपत्र, घोषणा पत्र और फॉर्म-6 उपलब्ध कराने को कहा। मतदाता के भरे गणना प्रपत्र की एक प्रति बीएलओ अपने पास रखेंगे और दूसरी प्रति अपने हस्ताक्षर सहित मतदाता को लौटाएंगे। इस दौरान गणना प्रपत्र के अलावा अन्य कोई अभिलेख न लिए जाएं। शहरी मतदाता, अस्थायी प्रवासी गणना प्रपत्र को ऑनलाइन भी भर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ, ईआरओ, एईआरओ को एसआईआर प्रक्रिया से जुड़े कार्यों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

हर दिन होगी एसआईआर की निगरानी

सीईओ ने पुनरीक्षण कार्य की रोजाना प्रगति की निगरानी करने और तय समय में सभी कार्य पूरे कर रिपोर्ट सीईओ कार्यालय को भेजने को कहा। बता दें, 3 नवंबर तक एसआईआर से संबंधित तैयारी, प्रशिक्षण और गणना प्रपत्रों का मुद्रण होगा। 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का मतदाताओं को वितरण करेंगे। साथ ही प्रपत्रों को भरवाकर वापस लेंगे। 9 दिसंबर को मतदाता सूची के मसौदे का प्रकाशन होगा। दावे और आपत्तियां दाखिल किए जाने की अवधि 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक होगी। नोटिस जारी किए जाने, सुनवाई, सत्यापन व दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं गणना प्रपत्रों पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्णय की अवधि 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक होगी। 7 फरवरी को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

और पढ़े  शाहीन के खातों में 7 साल में 1.55 करोड़ का लेनदेन, डॉक्टर मां की काली करतूतें..

Spread the love
  • Related Posts

    55 दिन बाहर रहने के बाद अब फिर सलाखों के पीछे भेजे आजम खां, रामपुर की जेल में बैरक नंबर एक नया ठिकाना

    Spread the love

    Spread the love   55 दिन खुली हवा में सांस लेने के बाद सपा नेता आजम खां को रामपुर जेल भेज दिया गया। पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम इसी साल 25…


    Spread the love

    Road Accident-: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी डबल डेकर बस, 3 यात्रियों की मौत…दो दर्जन से अधिक घायल

    Spread the love

    Spread the loveकानपुर में बिल्हौर के अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से बिहार जा रही एक डबल डेकर बस…


    Spread the love