शाहजहांपुर ने मोटर साइकिल चोर गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया आरोपियों में उमेश, गुलफाम, इमरान, जनाब, संजीत और नूर मोहम्मद शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की हैं। इनमें से एक बाइक दो दिन पहले अस्पताल से चोरी की गई थी।आरोपियों के पास से एक बंदूक, कारतूस, टॉर्च, मोबाइल फोन और असली व नकली नंबर प्लेट भी मिले हैं।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि गैंग के लोग पहले बाइक पर बैठकर इलाके की रैकी करते थे। सीसीटीवी कैमरों की जांच कर ऐसी जगहों को चिह्नित करते थे, जहां कैमरे नहीं लगे हो उसके बाद
गाड़ी पर हाथ साफ़ करते है
“आरोपियों ने बताया कि वे लंबे समय से खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे। चोरी करते समय बाइक पर बैठकर इंतजार करते थे, ताकि किसी को शक न हो। इन लोगों ने हरदोई में भी कई बाइकें चोरी की हैं। सभी आरोपियों का पहले से अपराधिक रिकॉर्ड है। पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।”