मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अब कोई लाल, नीली, पीली चादर डालकर सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकेगा। देवभूमि में धर्मांतरण, लव जिहाद, लैंड जिहाद और थूक जिहाद किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है। वे शुक्रवार को दिल्ली रोड पर नवनिर्मित भाजपा जिला कार्यालय के भवन का लोकार्पण करने पहुंचे थे।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में मदरसा बोर्ड को समाप्त करने का निर्णय ले लिया गया है। ऐसा कोई मदरसा नहीं रहेगा जिसमें उत्तराखंड बोर्ड के पाठ्यक्रम संचालित नहीं होंगे। मंच से सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि जीएसटी संशोधन ने व्यापारियों को बहुत बड़ी ऊर्जा दी है। साथ ही उन्होंने स्वदेशी अपनाकर देश को सशक्त बनाने की अपील की। सीएम ने कहा कि बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का काम देवभूमि उत्तराखंड में हुआ है।
सैकड़ों एकड़ सरकारी को लैंड जिहाद से मुक्त कराया गया है। 100 से अधिक नकल माफिया को जेल के पीछे पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि भारत आज विश्व पटेल में बड़ा स्थान बनाए हुए हैं और देश आत्मनिर्भर भारत के रूप में अपनी पहचान स्थापित कर रहा है। समान नागरिकता लागू कर पूर्व में किए गए वादे को पूरा किया गया है।
कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी संबोधित किया। इस मौके पर महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी, राज्यसभा सांसद डाॅ. कल्पना सैनी, विधायक प्रदीप बत्रा, दर्जाधारी मंत्री देशराज कर्णवाल, श्यामवीर सैनी, चौ. अजीत सिंह, शोभाराम प्रजापति, पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन, मयंक गुप्ता आदि मौजूद रहे।









