रिटर्न कोरोना: यहाँ मचा हड़कंप, आज मिले 6 नए मरीज, अब तक हो चुकी 9 की पुष्टि, अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग

Spread the love

क बार फिर से कोरोना के मामले भारत सहित दुनिया के कई देशों में दर्ज हो रहे हैं। जिससे भारत में भी इसके मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद में कोरोना के मरीज मिले हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आज गुरुग्राम और फरीदाबाद में दो नए कोरोना के मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं गाजियाबाद में चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक एनसीआर में नौ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

 

गाजियाबाद में चार मरीज मिले
जिले में कोरोना के चार मरीज मिले हैं। इसमें से एक मरीज का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। बाकी तीन मरीजों का होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि  कौशांबी निवासी एक दंपति हाल में बंगलुरू घूमने गया था। सर्दी-खांसी होने के बाद जांच कराने पर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

गुरुग्राम में तीन मरीज कोरोना की चपेट में
साइबर सिटी में आज कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हो गई है। व्यक्ति वजीराबाद का रहने वाला है। व्यक्ति की आयु 45 वर्ष बताई जा रही है। पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। अब शहर में कोरोना के तीन मरीज हो गए हैं। पहले दो लोगों में पुष्टि हुई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है।

करीब 28 माह बाद साइबर सिटी में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी। बीते तीन दिनों के भीतर दो नए संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक महिला और एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं। दोनों संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। विभाग दोनों मरीजों पर नजर रख रहा है।

और पढ़े  यूपीआई: आज से बदल गया UPI पेमेंट का तरीका, जान लें इस्तेमाल करने से पहले..

एक मरीज की ट्रैव हिस्ट्री नहीं
बुजुर्ग की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। कोरोना की वापसी ने शहरवासियों की चिंता बढ़ा दी है। सीएमओ ने लोगों से एहतियात बरतने का आह्वान किया है। उधर दोनों में कोरोना का कौन सा वैरिएंट सक्रिय है, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद मालूम पड़ेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सेक्टर-51 निवासी 31 वर्षीय महिला मुंबई घूमने गई थी, वहां से वापस लौटने पर बीमार हो गई। चिकित्सक के परामर्श पर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई जबकि दूसरा संक्रमित सेक्टर-70 निवासी 62 वर्षीय एक बुजुर्ग है, जिनमें संक्रमण के लक्षण सामने आने के बाद परीक्षण किया गया था। कोई यात्रा विवरण नहीं पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में भेज दिया है।

लोग इन बातों का फिर से रखें ख्याल
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि दो मरीजों में कोविड-19 की पहचान की गई है। दोनों मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री और संपर्कों की जांच की जा रही है। संपर्क में आए लोगों को ट्रैक करके एहतियातन स्वास्थ्य जांच कराई जाएगी। अभी दोनों संक्रमित खतरे से बाहर हैं। स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सीय टीमें दोनों की निगरानी कर रही हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घबराने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी में बुखार, सर्दी, जुकाम व खांसी जैसे लक्षण दिखाई दें तो चिकित्सक से संपर्क करके जांच कराएं। भीड़भाड़ से बचें, हाथों की सफाई और जरूरत पड़ने पर मास्क पहनें, नाक, आंख और मुंह को बार-बार न छुएं, बुखार या कमजोरी महसूस हो रही है तो यात्रा न करें। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मानें तो एशियाई देशों सहित भारत में भी कोरोना की वापसी हुई है। हालांकि भारत में स्थिति को नियंत्रण में बताया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार बहुत धीमी है जबकि थाईलैंड, सिंगापुर, हांगकांग व चीन में भी पिछले कुछ महीनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

और पढ़े  Schools Admission: सरकारी स्कूलों में जारी हुआ दूसरे चक्र का प्रवेश कार्यक्रम , 20 जून से करें पंजीकरण

 

फरीदाबाद में दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले
फरीदाबाद में आज एक और कोरोना से संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है। इससे पहले बीते दिन गुरुवार को फरीदाबाद जिले में कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया था। जबकि बीके अस्पताल में कोविड जांच की सुविधा ही फिलहाल उपलब्ध नहीं है। जबकि ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ये सुविधा उपलब्ध है। ईएसआईसी प्रबंधन का दावा है कि सरकार के आदेश आने पर तुरंत प्रभाव से वहां आइसोलेशन वार्ड भी शुरू कर दिया जाएगा। बीके अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोविड जांच के लिए जरूरी सामान उपलब्ध कराने के लिए आला अधिकारियों को पत्र लिख दिया है।

ईएसआईसी का दावा
कोविड जांच को लेकर एनआईटी तीन नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भी पूरी तरह से तैयार है। अस्पताल को अगर सरकार की ओर से कोरोना के मरीज के लिए कोई वार्ड बनाने के आदेश आते हैं, तो उनकी ओर से पूरी तैयारी है। वहीं अगर कोई मरीज कोरोना की जांच करवाना चाहता है, तो वह अस्पताल में आसानी से करवा सकता है।

सेहतपुर के रहने वाला एक युवक कोरोना से संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच कराई गई है। जिनमें से कोई भी अन्य व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है। वहीं दूसरी ओर एनआईटी 3 नंबर स्थित ईएसआई मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आने वाले मरीज अगर कोरोना की जांच करवाना चाहते हैं तो वह माइक्रोबायोलॉजी विभाग में जाकर जांच करवा सकते हैं। इसको लेकर उनके पास सभी प्रकार की किट मौजूद हैं।

और पढ़े  अच्छी खबर आपके लिए: अब नहीं होगी आधार की फोटोकॉपी लगाने की जरूरत, नए एप और QR कोड से हो जाएगा काम

 

बना दिया जाएगा आइसोलेशन वार्ड
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के डीन डॉक्टर अनिल कुमार पांडे ने बताया कि उनके अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में आईसीयू बेड मौजूद हैं। अगर सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन जारी होती है तो उनकी ओर से कोरोना वार्ड बना दिया जाएगा। जिसके बाद कोरोना से ग्रस्त मरीजों को उपचार आसानी से मिल जाएगा।

कोविड के लक्षण और खतरा
JN.1 वेरिएंट के लक्षण पिछले कोविड वेरिएंट्स जैसे हैं, जिनमें बुखार, खांसी, गले में खराश, थकान और सांस लेने में तकलीफ शामिल हैं। ज्यादातर मामले हल्के हैं, लेकिन बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा वाले लोगों को ज्यादा खतरा है। मुंबई में दो कोविड पॉजिटिव मरीजों की मृत्यु की खबर है, लेकिन दोनों को गंभीर सह-रुग्णता (कोमॉर्बिडिटीज) थीं।


Spread the love
  • Related Posts

    फास्टैग- नितिन गडकरी का फास्टैग को लेकर बड़ा एलान,₹3 हजार का वार्षिक पास लाएगी सरकार, 15 अगस्त से होगा प्रभावी

    Spread the love

    Spread the love     केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फास्टैग को लेकर बड़ा एलान किया है। उनके एलान से निजी वाहनों को खासतौर पर फायदा होगा। उन्होंने बुधवार को…


    Spread the love

    कोरोना: दिल्ली में कोरोना का कहर,कोरोना से 1 और मौत,अब तक संक्रमण से 13 की गई जान

    Spread the love

    Spread the love   कोरोना से दिल्ली में एक और मौत की खबर सामने आई है। 65 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया है। बुजुर्ग मुंह के कैंसर और किडनी…


    Spread the love

    error: Content is protected !!