दिल्ली के बवाना स्थित मुनक नहर में गुरुवार को नहाने के दौरान डूबे दो सगे भाइयों का शव शुक्रवार को बरामद कर लिया गया। नहर में नहाने के दौरान एक किशोर डूबने लगा, जिसे बचाने में दो सगे भाइयों समेत चार लोग डूब गए। गोताखोरों ने तलाशी अभियान चलाकर दो नाबालिगों का शव बरामद कर लिया था।
मृतकों की शिनाख्त 13 साल के समद, सुहैल जबकि सगे भाइयों की शिनाख्त 18 साल के जावेद और 17 साल के शावेज खान के रूप में हुई है। चारों मूलत: लोनी गाजियाबाद के रहने वाले थे। इनके परिजन कटेवरा गांव स्थित गौशाला में काम करते हैं।