ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या में साकेत सदन के पीछे बनेगा रामलला पार्क

Spread the love

-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पर्यटकों की दृष्टि से सजाई और संवारी जा रही है रामनगरी

-अमृत 2.0 योजना के तहत 18 करोड़ से होगा निर्माण

-6.86 एकड़ में होगा निर्मित, होंगे पांच जोन, तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लैस

अयोध्या, 14 दिसम्बर। रामनगरी की भव्यता बढ़ाने के लिए योगी सरकार दिन-रात एक किये हुए है। उसका नतीजा यह रहा कि अयोध्या प्रदेश के पांच सर्वाधिक पसंद किये जाने वाले नगर में शामिल हो गया है। सिर्फ 9 माह में ही 47 करोड़ लोगों ने यहां अपनी आमद दर्ज कराई है। इस नए कीर्तिमान के बनने के बाद अब एक और सुखद खबर सामने आ रही है। वह यह है कि अब यहां रामलला पार्क बनने जा रहा है। साकेत सदन के पीछे तकरीबन 18 करोड़ में प्रस्तावित इस पार्क में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेंगी।

भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का क्रम जारी है। रोजाना लगभग 60 से 70 हजार श्रद्धालु रामलला का दर्शन करने के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं। इसके बाद सर्वाधिक पसंद किए जाने वाले सूरजकुंड में भी पहुंच रहे हैं। सूर्य देव के इस मंदिर को सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से विकसित कर दिया है। इसी तरह गुप्तारघाट भी पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है।

पार्क में होगा पार्किंग का भी इंतजाम
अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 14 कोसी परिक्रमा मार्ग पर साकेत सदन के पीछे स्थित लिगेसी वेस्ट की भूमि पर रामलला पार्क का निर्माण होना है। नगर विकास विभाग 6.86 एकड़ में इसका निर्माण कराएगा। पार्क में प्रवेश द्वार, वाच टावर, टिकट काउंटर, पार्किंग, स्क्रीन वाल व टायलेट रहेगा।

और पढ़े  2025 महाकुंभ- 26 फरवरी तक प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन बंद, भारी भीड़ उमड़ने के बाद रेलवे ने लिया फैसला

चार जोन में अलग-अलग दृश्य रामलला पार्क में चार जोन रहेंगे। सबमें अलग-अलग दृश्य देखने को मिलेगा। जोन प्रथम में भगवान श्री राम के जन्म का दृश्य, जोन-द्वितीय में भगवान श्री राम के बालावस्था का दृश्य, जोन-तृतीय में भगवान श्री राम के गुरुकुल का दृश्य व जोन-चार में ताड़का वध कथा का दृश्य, रोड, वाटर बॉडी, ओपेन एयर थियेटर, फाउंटेन, स्टैच्यू, किड्स प्ले एरिया, ओपेन जिम व इत्यादि कार्य भी होंगे।

पर्यटन में लगेगा चार चांद
नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विज़न के अनुसार यह पार्क अयोध्या के
आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम का केन्द्र होगा। और पर्यटन में चार चांद लगा देगा। तमाम ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पर्यटन की दृष्टि से ही विकसित किये गए हैं। कार्यदायी संस्था सीएंडडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत पवार ने बताया कि निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराने की प्रक्रिया कराई जा रही है।

error: Content is protected !!