राजा मान सिंह को बनाया गया युवजन सभा का सचिव ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा में पर और युव्जन सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहमद फाज के द्वारा अयोध्या जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को युवजन सभा का सचिव बनाए जाने पर राजा मान सिंह के गांव में कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी ने किया भव्य स्वागत वही युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर राजा मान सिंह ने कहा की जिस हमको इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी गई है हम माननीय अखिलेश यादव जी बहुत बहुत आभार प्रकट करते है और माननीय अखिलेश यादव ने हम पर भरोसा जताया है आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में देश ने समाजवादी पार्टी को भारी मतों से पुरे देश में विजई बनाकर दिल्ली की कुर्सी पर बैठा कर देश का प्रधानमंत्री बनायेगे और फैजाबाद लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को फैजाबाद अयोध्या की सीट से जिताकर सांसद बनायेगे और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को हाथो को मजबूत बनायेगे।
Byte – Raja Maan Singh YUVJAN SABHA SACHIV