पंजाब हाल-बेहाल- बाढ़ से 1400 गांव और 4.5 लाख लोग हुए प्रभावित.. 37 लोगों की मौत, 2 दिन भारी बारिश

Spread the love

 

 

हिमाचल और पंजाब में लगातार बारिश से बाढ़ के हालात खराब हो गए हैं। पंजाब के सभी 23 जिलों में 1400 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। ऐसे में पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को आपदाग्रस्त घोषित कर दिया है। 
Punjab Floods Update: 1400 Villages Submerged, 4.5 Lakh People Affected, 37 Dead, IMD Rain Alert
सभी विभागों को प्रभावित सेवाओं को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करने के आदेश दिए गए हैं। सभी विभागों में कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मुख्य सचिव केएपी सिन्हा ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों और विभागों को राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए कहा है। 

शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने सभी सरकारी, एडेड, मान्यता प्राप्त, निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय और पॉलिटेक्निक संस्थानों को 7 सितंबर तक बंद करने का फैसला लिया गया है। पहले इन्हें 3 सितंबर तक बंद रखने का फैसला लिया गया था।

Punjab Floods Update: 1400 Villages Submerged, 4.5 Lakh People Affected, 37 Dead, IMD Rain Alert

 

अब तक 37 लोगों की जान गई
राज्य में 3.5 लाख एकड़ जमीन में फसल डूब गई है। अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है। बुधवार को भी तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें बरनाला में बुजुर्ग दंपती और लुधियाना में एक युवक शामिल हैं। राज्य में 4.5 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं। 

तीन बांधों पर बढ़ा दबाव… इसलिए पंजाब में ज्यादा बिगड़े हालात
हिमाचल के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही जोरदार बारिश व बादल फटने की घटनाओं के चलते भाखड़ा बांध के पीछे बनी विशाल गोबिंद सागर झील का 1678.10 फीट पंहुच गया है जो खतरे के निशान से मात्र दो फीट कम है। खतरे का निशान 1680 फीट है। भाखड़ा से रोज 75 हजार क्यूसेक पानी टर्बाइनों व फ्लड गेटों से छोड़ा जा रहा है। नंगल हाइडल नहर और श्री आंनदपुर साहिब हाइडल नहर में 9 हजार जबकि सतलुज दरिया में लगभग 57 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। लगभग 20 जगह पर नहर की मरम्मत का काम चल रहा है।

और पढ़े  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

Punjab Floods Update: 1400 Villages Submerged, 4.5 Lakh People Affected, 37 Dead, IMD Rain Alert

पौंग बांध जलाशय में जलस्तर खतरे के निशान से चार फीट ऊपर, रोज 20 हजार क्यूसेक ज्यादा पानी छोड़ेगा बीबीएमबी
होशियारपुर के तलवाड़ा मेंपौंग बांध जलाशय में जलस्तर खतरे के निशान से चार फीट ऊपर चला गया है। इसलिए बीबीएमबी ने धीरे-धीरे पानी की मात्रा बढ़ाकर एक लाख क्यूसेक करने का निर्णय लिया है। बीबीएमबी तलवाड़ा टाउनशिप के जल विनियमन प्रकोष्ठ के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता ने बताया गया है कि बुधवार दोपहर 12 बजे पौंग बांध के जलाशय में जलस्तर 1394.15 फीट दर्ज किया गया। वर्तमान में रोज 80,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। अब इसे बढ़ा कर 1 लाख क्यूसेक किया जाएगा।

 

रणजीत सागर बांध के सातों गेट पहली बार खोले गए
पठानकोट। पंजाब में वर्ष 1988, 93 के बाद 2025 में ऐसे हालात बने हैं। रणजीत सागर बांध पर कार्यरत कर्मियों के मुताबिक उन्होंने ऐसी बाढ़ पहली बार देखी है। जबसे बांध बना है तब से अब तक पहली बार सातों गेट खोलने पड़े हैं। बुधवार को बांध में जलस्तर खतरे के निशान से एक मीटर नीचे 526.97 मीटर तक पहुंच गया। बुधवार को 71 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया।

 

दो दिन भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आने वाले दिनों में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।

 

विभागों को निर्देश जारी
-पीडब्ल्यूडी, जल संसाधन विभाग और पीएसपीसीएल को सेवाओं को बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा।
-टेलीकॉम सेवा प्रदाता मोबाइल और लैंडलाइन सेवाओं की बहाली तुरंत करें।
-पंचायत और शहरी निकाय आपातकालीन प्रतिक्रिया, राहत और पुनर्वास में पूरी मदद करें।
-सभी विभाग और एजेंसियां लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा के लिए पूरी तत्परता से कार्य करें।
आपदाग्रस्त घोषित करने के मायने: डीसी अपने स्तर पर ले सकेंगे फैसला, अधिक फंड की उम्मीद

और पढ़े  डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

 

राज्य को आपदा प्रभावित घोषित करने का मतलब है कि अब सभी जिले ही बाढ़ से प्रभावित है जिसके तहत अब आपदा से निपटने के लिए डीसी अपने स्तर पर फैसले ले सकते हैं। इससे आपातकालीन सेवाओं में तेजी आएगी। साथ ही प्रदेश को केंद्र से अतिरिक्त पैकेज भी मिल सकता है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें बड़े पैमाने पर तैनात की जाती हैं। सड़कें, स्कूल, अस्पताल के पुनर्निमाण और कृषि भूमि बहाल करने के लिए विशेष पैकेज तैयार किया जा सकता है। किसानों को विशेष राहत दी जा सकती है।

Punjab Floods Update: 1400 Villages Submerged, 4.5 Lakh People Affected, 37 Dead, IMD Rain Alert

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केजरीवाल आज करेंगे दौरा, राहुल बोले- विशेष राहत पैकेज दें पीएम
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान वीरवार को प्रदेश के दौरे पर आएंगे। यह जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी वीरवार को पंजाब का दौरा करेंगे।

वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है, इसलिए इन राज्यों व खासकर किसानों के लिए केंद्र सरकार विशेष राहत पैकेज का एलान करे।


Spread the love
  • Related Posts

    डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल पुलिस लाइंस में आर्य युवा समाज द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता एवं आमंत्रण अभियान आयोजित

    Spread the love

    Spread the love आर्य युवा समाज द्वारा 7 दिसंबर 2025 को आयोजित होने वाले 101 कुण्डिया हवन के मद्देनज़र समाज में जागरूकता फैलाने तथा नागरिकों को कार्यक्रम से जोड़ने के…


    Spread the love

    गैंगवार: लॉरेंस-गोल्डी के बीच टकराव..US में बैठे गैंगस्टर को दिखाया पैरी की हत्या का LIVE वीडियो

    Spread the love

    Spread the loveलॉरेंस बिश्नोई के जिगरी दोस्त गैंगस्टर इंदरप्रीत सिंह उर्फ पैरी की सोमवार देर शाम करीब 6.15 बजे सेक्टर-26 टिंबर मार्केट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पैरी…


    Spread the love