नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्ष उमा धोते कर रही है समाज कल्याणकारी कार्य.
छत्तीसगढ़
रिपोर्टर – मेघा तिवारी
रायपुर –
नव संचार शिक्षण परिषद की अध्यक्ष उमा धोते के द्वारा शासकीय नवीन प्राथमिक शाला बाराडेरा धनसोली में विद्यार्थियों की पढ़ाई हेतु 32 इंच का स्मार्ट टीवी तथा शाला की लाइब्रेरी के लिए किताबे डोनेट की एवं शाला के उत्कृष्ट विद्यार्थियों को जिनको आर्ट में रुचि है 5 वर्ष का फाइन आर्ट कोर्स करवा रही हैं | विद्यार्थियों की पूरी फीस तथा फाइन आर्ट में लगने वाली सामग्री उमा धोते द्वारा विद्यार्थियों को दी गई है तथा समय-समय पर इनके द्वारा बच्चों के लिए कक्षाएं संचालित करती रहती हैं | शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नरदहा के विद्यार्थियों के लिए वाटर कूलर तथा लाइब्रेरी के लिए किताबें डोनेट की गई |
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय त्रिमूर्ति नगर पपड़ी शाला के विद्यार्थियों के लिए चार वेद, भगवद गीता, रामायण तथा प्रेरणादायक कहानियां किताबें वितरण किये गए | विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए विद्यार्थियों की स्किल डेवलपमेंट हेतु निशुल्क कक्षाएं संचालित करती रहती हैं एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश में जितने भी विद्यार्थी आते हैं उन्हें निशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण इस वर्ष भी देंगी |