PM Modi Tour: प्रधानमंत्री मोदी कनाडा समेत 3 देशों के दौरे पर,ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली विदेश यात्रा

Spread the love

 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साइप्रस के लिए रवाना हो गए। दरअसल, प्रधानमंत्री मोदी 15 से 18 जून तक विदेश यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान वह साइप्रस, कनाडा व क्रोएशिया जाएंगे।

 

द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करने और शांति स्थापित करने का प्रयास
ग्लोबल इंडियन डायस्पोरा अलायंस के अध्यक्ष एचएस पनेसर ने कहा कि जून 2025 तक कनाडा के पीएम कार्नी की ओर से आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की भागीदारी को भारतीय प्रवासियों और विभिन्न टिप्पणीकारों द्वारा तनावपूर्ण भारत-कनाडा संबंधों पर प्रतिक्रिया करने और सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री कार्नी को द्विपक्षीय संबंधों को फिर से शुरू करने और शांति स्थापित करने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है। यह तथ्य कि भारत के G7 का सदस्य न होने के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी को इसमें आमंत्रित किया गया है, विश्व में सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश तथा चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत की बढ़ती वैश्विक प्रतिष्ठा को रेखांकित करता है।
‘शांति पाने के लिए समाधान निकालने का एक बेहतरीन अवसर’
कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाग लेने पर कनाडा में रहने वाले पत्रकार हरप्रीत सिंह ने कहा, ‘दुनिया एक महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है और अल्बर्टा में जी-7 की बैठक विश्व नेताओं के लिए विचार-विमर्श करने और शांति पाने के लिए समाधान निकालने का एक बेहतरीन अवसर होगा। हमारे प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया है, जो एक स्वागत योग्य कदम है। पिछले कुछ वर्षों में भारत और कनाडा के बीच कुछ मुद्दे रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि इस बैठक के दौरान सब कुछ सुलझ जाएगा और एक नया रास्ता चुना जाएगा, जहां दोनों देश विकसित और समृद्ध होंगे। हमें व्यापार, प्रौद्योगिकी और निवेश में बेहतर संबंध बनाने की आवश्यकता है। भारत और कनाडा दोनों इससे समृद्ध हो सकते हैं।’
‘भारत और कनाडा के बीच संबंध और अधिक मजबूत तथा समृद्ध होंगे’
कनाडा में जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी के भाग लेने पर भारत कनाडा संगठन (आईसीओ), मॉन्ट्रियल के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह संधू ने कहा, ‘हम आपका कनाडा में हार्दिक स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि आपके आगमन से भारत और कनाडा के बीच संबंध और अधिक मजबूत तथा समृद्ध होंगे।’
क्या वह मणिपुर की यात्रा के लिए ‘सहानुभूति’ नहीं जुटा सकते: कांग्रेस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन देशों की यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उनके पास ऐसी यात्राओं के लिए पूरी ऊर्जा, उत्साह और जोश है। पार्टी ने पूछा कि क्या वह मणिपुर जाने के लिए सहानुभूति नहीं जुटा सकते, जहां लोगों की पीड़ा जारी है। विपक्षी दल ने यह भी कहा कि मई 2023 के बाद से यह पीएम मोदी की 35वीं विदेश यात्रा है और मणिपुर के साथ इस तरह का बुरा व्यवहार करना ठीक नहीं है।
सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने का मौका: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कनाडा में आगामी जी7 शिखर सम्मेलन वैश्विक मुद्दों और वैश्विक दक्षिण की प्राथमिकताओं पर विचारों के आदान-प्रदान के लिए जगह प्रदान करेगा, क्योंकि वे तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए हैं। तीन देशों की अपनी यात्रा से पहले अपने प्रस्थान वक्तव्य में मोदी ने कहा कि वे कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर कनानास्किस में शिखर सम्मेलन के दौरान साझेदार देशों के नेताओं के साथ बातचीत करने के लिए उत्सुक हैं।

और पढ़े  निमिषा प्रिया- यमन में भारतीय नर्स निमिषा की सजा टली, दी जानी थी फांसी

उन्होंने कहा कि तीन देशों की यात्रा सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को उनके दृढ़ समर्थन के लिए साझेदार देशों को धन्यवाद देने और आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से निपटने के लिए वैश्विक समझ को प्रेरित करने का अवसर भी है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडौलिडेस के निमंत्रण पर 15-16 जून को साइप्रस का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा, ‘साइप्रस भूमध्यसागरीय क्षेत्र और यूरोपीय संघ का एक करीबी मित्र और महत्वपूर्ण साझेदार है। यह यात्रा ऐतिहासिक संबंधों को और मजबूत करने और व्यापार, निवेश, सुरक्षा, प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में हमारे संबंधों को बढ़ाने तथा लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करती है।’

पीएम मोदी ने कहा कि जी7 शिखर सम्मेलन के बाद वे क्रोएशिया का दौरा करेंगे। वे राष्ट्रपति जोरान मिलनोविक और प्रधानमंत्री आंद्रेज प्लेंकोविच के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और क्रोएशिया के बीच सदियों पुराने घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध हैं। मोदी ने कहा कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की क्रोएशिया की पहली यात्रा के रूप में यह आपसी हितों के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लिए नए रास्ते खोलेगी।

योग और आयुर्वेद के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ेगी

  • आयुर्वेद चिकित्सक आशीष ने कहा कि पीएम मोदी कई सालों से आयुर्वेद और योग को खूब बढ़ावा दे रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की साइप्रस यात्रा से योग और आयुर्वेद के बारे में लोगों में जागरूकता बढ़ेगी।
  • योग शिक्षक अनिल भंडारी ने कहा कि हम बहुत खुश हैं कि प्रधानमंत्री मोदी साइप्रस आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की साइप्रस यात्रा से यहां के लोगों में योग के बारे में जागरूकता बढ़ेगी और अधिक लोग योग से जुड़ेंगे। योग और आयुर्वेद जीवन में बहुत संतुलन लाते हैं।
  • पीएम मोदी की साइप्रस यात्रा पर जेएपीए आयुर्वेद और योग रिट्रीट की संस्थापक एथेना चैटजिकिरियो ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं, क्योंकि पीएम मोदी साइप्रस आ रहे हैं। पीएम मोदी ने आयुर्वेद और योग को खूब बढ़ावा दिया है। जब भी पीएम मोदी आयुर्वेद और योग के बारे में बात करते हैं तो हम प्रेरित और प्रोत्साहित महसूस करते हैं।
और पढ़े  ब्रेकिंग- सुरक्षा में सेंध... लगाया गया लॉकडाउन, खामेनेई ने हाल ही में दी थी मार डालने की धमकी
भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम चल रहा
साइप्रस गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त मनीष ने बताया कि साइप्रस भारत-यूरोपीय संघ के संदर्भ में भारत का बहुत अच्छा मित्र रहा है। साइप्रस 1 जनवरी 2026 से यूरोपीय संघ की अध्यक्षता संभालेगा। भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने की दिशा में काम चल रहा है। ऐसी जानकारी है कि हम इस दस्तावेज को वर्ष के अंत तक अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में हैं और इसे साइप्रस की अध्यक्षता के दौरान लागू किया जाएगा।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का साइप्रस की ओर से समर्थन किए जाने पर साइप्रस गणराज्य में भारत के उच्चायुक्त मनीष ने कहा कि यह एक घोषित स्थिति है। पिछले दौरों और संयुक्त वक्तव्यों में इस पर जोर दिया गया है और दोहराया गया है। अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद या सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए उनका समर्थन हमारे लिए है। न केवल यहां का नेतृत्व बल्कि आम लोग भी इस बात से बहुत उत्साहित हैं कि प्रधानमंत्री मोदी यहां आ रहे हैं, क्योंकि वह दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय नेता हैं। प्रधानमंत्री मोदी के यहां आने से दोस्ती के नए आयाम स्थापित होंगे।

उन्होंने प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर कहा, ‘भारतीय कई वर्षों से इस छोटे से द्वीपीय देश में आते रहे हैं। वे सभी क्षेत्रों में काम करते हैं, लेकिन प्राथमिक क्षेत्र शिपिंग और आईटी क्षेत्र हैं। लगभग 11,500 भारतीय यहां रहते हैं और काम करते हैं। हर जगह, प्रवासी भारतीयों का बहुत सम्मान किया जाता है। भारत और भारतीयों के लिए बहुत सम्मान है और भारतीय संस्कृति यहां काफी लोकप्रिय है। योग यहां बहुत लोकप्रिय है और हम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएंगे। हम एक विशाल आउटरीच और योग सत्र की योजना बना रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा हमारे संबंधों को मजबूती और प्रोत्साहन देगी।

और पढ़े  स्कूल में 9 साल की बच्ची ने खोला लंच बॉक्स और फिर हो गई बेहोश, अस्पताल ले जाते ही हुई मौत, जानें?
पहली बार किसी भारतीय पीएम की क्रोएशिया यात्रा
पीएम मोदी 18 जून को क्रोएशिया की यात्रा पर रहेंगे जो किसी भी भारतीय पीएम की इस देश की पहली यात्रा होगी। पीएम मोदी प्रधानमंत्री प्लेंकोविच के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे और क्रोएशियाई राष्ट्रपति जोरान मिलानोविच से भी मिलेंगे।

 


Spread the love
  • Related Posts

    स्वर्ण मंदिर- गोल्डन टेंपल को बम से उड़ाने का फिर आया ईमेल, आईटी इंजीनियर की गिरफ्तारी के बाद एक और धमकी मिली

    Spread the love

    Spread the love   हरियाणा के फरीदाबाद से सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभम दुबे की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को फिर श्री हरमंदिर साहिब में आरडीएक्स बम से उड़ाने की धमकी मिली।…


    Spread the love

    Malaria Vaccine: अब भारत में खत्म होगा मलेरिया,पहला भारतीय टीका तैयार, उत्पादन के लिए ICMR निजी कंपनी के साथ समझौता करेगा

    Spread the love

    Spread the love     भारत में डेंगू से पहले मलेरिया रोग खत्म हो सकेगा। भारतीय वैज्ञानिकों ने मलेरिया रोग के खिलाफ पहला स्वदेशी टीका तैयार कर लिया है जो…


    Spread the love