उत्तराखंड- राष्ट्रीय खेल: राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे

Spread the love

 

युवा प्रदेश उत्तराखंड को 24 वर्षों में पहली बार राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिली है। राष्ट्रीय खेल के लिए प्रस्तावित स्थलों पर तैयारियां जोरों पर हैं। इस आयोजन की खास बात है कि राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को जागेश्वर धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन भी कराए जाएंगे।

28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल प्रस्तावित हैं। 31 जनवरी से सात फरवरी तक सीमांत जिले पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है। यहां बॉक्सिंग के आयोजन के लिए खेल विभाग और ओलंपिक संघ उत्साहित है। प्रतियोगिता को लेकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पिथौरागढ़ और स्पोर्ट्स कॉलेज लेलू में तैयारियां जोरों पर हैं। अल्मोड़ा में 31 जनवरी से चार फरवरी तक योगासन प्रतियोगिता का भी आयोजन भी होना है। यहां प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को विश्वविख्यात जागेश्वर मंदिर के दर्शन भी कराए जाएंगे। इसके अलावा नेपाल सीमा से लगे चंपावत जिले में 29 जनवरी से राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन होना है।

राफ्टिंग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी गोल्जयू और पूर्णागिरी मंदिर के दर्शन भी करेंगे। टिहरी जिले में 11 फरवरी से 13 फरवरी तक क्याकिंग प्रतियोगिता और तीन फरवरी से पांच फरवरी तक रोईंग प्रतियोगिता होनी है। नैनीताल जिले में नौ जनवरी से 11 फरवरी तक माउंटेन बाइकिंग का आयोजन होना है। खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी, कोच यहां मौजूद धार्मिक स्थलों के दर्शन भी करेंगे।

 

सड़क, रास्ते सब होंगे चकाचक
सरकार राष्ट्रीय खेलों की भव्यता में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती है। आयोजन स्थल से लेकर शहरों को चकाचक करने का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए आयोजन वाले जिलों में विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ उन सड़कों को ठीक करने कार्य किया जा रहा है, जहां से खिलाड़ी गुजरेंगे।

और पढ़े  बागेश्वर में मुख्यमंत्री: एथलीटों से मिले, सरयू नदी किनारे बैठे, बागनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल यहां के जिलों को नई पहचान दिलाएंगे। खिलाड़ी जिलों में मौजूद प्रसिद्ध धार्मिक और पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करेंगे।
– राशिका सिद्दीकी, उप खेल निदेशक हल्द्वानी


Spread the love
  • Related Posts

    मोबाइल एप एक…खत्म होगी 54 लाख लोगों की दौड़, राशन कार्डधारकों को मिलेगी बड़ी राहत, लॉन्च की तैयारी

    Spread the love

    Spread the loveमोबाइल एप के जरिए प्रदेश के 54 लाख लोगों की राशन डीलर की दुकान तक की दौड़ खत्म हो जाएगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के लिए एनआईसी देहरादून की…


    Spread the love

    पिथौरागढ़: बेटा भगाकर लाया ज्यादा उम्र की महिला…तो पिता और भाइयों ने छुटकारे के लिए रची ये साजिश

    Spread the love

    Spread the love   पिथौरागढ़ जिले के बेड़ीनाग में महिला के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार बेटे का अपने से दोगुनी उम्र की…


    Spread the love