पन्ना प्रमुख प्रत्येक मत को मतदान केंद्रों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लें- गिरीशपति त्रिपाठी
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के अंतर्गत पहाड़गंज शक्ति केंद्र के तत्वावधान में अयोध्या विधानसभा के 226 बूथ संख्या की बैठक शिवनगर नाका में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता शक्ति केंद्र संयोजक गिरीश चंद्र श्रीवास्तव तथा संचालन बूथ अध्यक्ष अजय कुमार पांडे ने किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर जनमानस भारतीय जनता पार्टी को तीन चौथाई बहुमत देने को आतुर है। हम सभी पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि अयोध्या लोकसभा द्वारा रामनगरी के अनुरूप अंतर से लोकसभा प्रत्याशी लल्लू सिंह को संसद भवन में भेजा जाए।
बैठक में विशिष्ट अतीत के रूप में पधारे हरीश श्रीवास्तव ने सभी पन्ना प्रमुखों को प्रत्येक मत को सुरक्षित करने के बारे में समझाया।
बैठक में प्रमुख रूप से मदन मोहन त्रिपाठी, ऋषि पांडे, विकास उपाध्याय, अंजनी दुबे, रमेश गुप्ता राणा तथा श्रीनिवास शास्त्री शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।