अयोध्या- बीकापुर तहसील में बार और बेंच के बीच एक बार फिर हुआ टकराव।
अधिवक्ताओं को नजर अंदाज करके मुकदमों की सुनवाई कर रहे एसडीएम विशाल कुमार पर भड़के अधिवक्ता।लगाए जिंदाबाद, मुर्दाबाद के नारे। अधिवक्ताओं का आरोप मनमाने ढंग से फाइलों में सुनवाई कर एक तरफा निस्तारण कर रही है कोर्ट।
अधिवक्ताओं के प्रस्ताव के बाद भी एसडीम विशाल कुमार पुलिस को बुलाकर करते हैं कोर्ट।गुस्साए अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायालय में घंटों काटा हंगामा। बार और बेंच के बीच किसी भी प्रकार की वार्ता अनिश्चित दौर में।