Offensive Statement: हड़बड़ाये पाकिस्तान ने अब भारत को दी परमाणु ताकत की गीदड़ भभकी
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के बाद अब पड़ोसी मुल्क की गरीबी उन्मूलन मंत्री शाजिया मर्री भारत के खिलाफ बयान दे रही हैं। शाजिया ने बिलावल के आपत्तिजनक बयान पर अफसोस जताने के बजाय पाकिस्तान के परमाणु शक्ति संपन्न होने का हवाला दिया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खरी-खरी सुनाई थी और कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हो तो वह सिर्फ पड़ोसी को ही नहीं काटेगा, बल्कि आपके घर के लोगों को भी काटेगा। इसी के बाद से पाकिस्तान की तरफ से बौखलाहट भरे बयान सामने आ रहे हैं।
शनिवार को शहबाज सरकार में मंत्री शाजिया मर्री ने भारत को गीदड़ भभकी देते हुए कहा, “पाकिस्तान जवाब देना जानता है। पाकिस्तान वह मुल्क नहीं है जो एक थप्पड़ के नतीजे में दूसरा गाल आगे करेगा। यह सब उनका एक प्रोपेगेंडा है।” उन्होंने कहा कि अगर कोई मुल्क यह सोचता है कि वह पाकिस्तान जैसे परमाणु ताकत वाले मुल्क से बच सकता है, तो यह उसकी गलती है।
जयशंकर ने पाकिस्तान को फटकारा था
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में कहा था कि दुनिया न्यूयॉर्क की तरह एक और 9/11 या 26/11 नहीं होने दे सकती। पड़ोसी देश में आतंकवाद के केंद्र अब भी सक्रिय हैं। जयशंकर ने सबूत होने के बावजूद आतंकवादियों को प्रतिबंधित किए जाने के प्रयासों को अटकाए जाने को लेकर चीन और पाकिस्तान पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में मौजूद आतंकियों को संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित किए जाने के प्रयासों पर चीन हमेशा अड़ंगा लगाता रहा है।
जब पाकिस्तान की विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत पर बलूच उग्रवादियों को संरक्षण प्रदान करने का आरोप लगाया तो जयशंकर ने उन्हें अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की एक दशक पुरानी बात याद दिलाई थी। उन्होंने कहा था कि अगर आप अपने घर के पीछे सांप पालते हो तो वह सिर्फ पड़ोसी को ही नहीं काटेगा, बल्कि आपके घर के लोगों को भी काटेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बार-बार कई देशों से सलाह मिलती है, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं होता है।