देहरादून- राज्य में अब बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामोल सिरप की जांच शुरू, 9 सैंपल भेजे

Spread the love

 

 

त्तराखंड खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने कफ सिरप के बाद बच्चों को दी जाने वाली पैरासिटामोल सिरप की जांच के आदेश दे दिए हैं। रविवार को मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण कर विभागीय टीम ने पैरासिटामोल सिरप के नौ सैंपल भरकर जांच के लिए भेजे हैं।

एफडीए के अपर आयुक्त व राज्य ड्रग कंट्रोलर ताजबर सिंह जग्गी ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में विभागीय कार्रवाई जारी है। स्वास्थ्य सचिव व एफडीए आयुक्त डॉ.आर राजेश कुमार के दिशा-निर्देश पर प्रदेश में अब चार साल से कम आयु के बच्चों को दिए जाने वाले पैरासिटामोल सिरप की जांच करने के आदेश जारी किए गए हैं।
सभी औषधि निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं पैरासिटामोल सिरप की गुणवत्ता जांच के लिए सैंपल एकत्रित किए जाएं। रविवार को प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नौ सैंपल लेकर देहरादून प्रयोगशाला भेजे गए हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि केवल डॉक्टरों के परामर्श पर ही बच्चों को पैरासिटामोल सिरप दें।


 

कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई जारी

अपर आयुक्त ने बताया कि कफ सिरप के खिलाफ प्रदेशभर में कार्रवाई जारी है। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में एफडीए टीम ने पांच मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान अनियमितताएं पाए जाने पर एक मेडिकल स्टोर को मौके पर नोटिस देकर सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा गौरापड़ाव में अनियमितताएं के चलते एक मेडिकल स्टोर को सील किया गया है, जबकि एक का लाइसेंस निलंबित कर दिया है और दो मेडिकल स्टोरों को नोटिस दिया गया है।

और पढ़े   देहरादून: उत्तराखंड निवास में cm धामी से मिला भारत दर्शन शैक्षिक भ्रमण दल, समय प्रबंधन को लेकर दिया मंत्र

Spread the love
  • Related Posts

    हल्द्वानी: उपद्रव के दौरान मूक बने रहने पर पुलिस चौकी प्रभारी फिरोज आलम बैलपड़ाव निलंबित

    Spread the love

    Spread the love    बैल पड़ाव पुलिस चौकी में हुए हंगामा और तोड़फोड़ की गाज सोमवार की शाम चौकी प्रभारी बैल पड़ाव पर गिरी। उच्च स्तरीय जांच के बाद दोषी…


    Spread the love

    देहरादून – गणेश गोदियाल की बतौर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दूसरी पारी, सभी जिला अध्यक्षों के साथ की पहली बैठक

    Spread the love

    Spread the love     प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने आज सोमवार को सभी जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की। गोदियाल बतौर प्रदेश अध्यक्ष ये दूसरी पारी की पहली बैठक है।…


    Spread the love