मेडिकल कालेज में न्यूकामर्स स्टूडेंट का स्वागत समारोह,
मुख्य विकास अधिकारी ने नवप्रवेशित विद्यार्थीयों का किया मार्गदर्शन
Reporter- Sajid khan
शाहजहांपुर
स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सोसाइटी, शाहजहांपुर के अन्तर्गत संचालित मेडिकल कॉलेज परिसर में कॉलेज ऑफ नर्सिंग एव पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट में नवप्रवेशित विद्यार्थीयों का स्वागत व शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी श्याम बहादुर सिंह ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके पाठ्यक्रम की महत्ता व उपयोगिता बताई। साथ ही उन्होंने मानवीय मूल्यों को अपने जीवनशैली में समाहित करते हुए रोगियों को समुचित उपचार प्राप्त कराने हेतु सुझाव दिए। कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ ऑनर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रधानचार्य डॉ राजेश कुमार द्वारा छात्रों को संबोधित करते हुए नर्सेज व पैरामेडिक्स कोर्सेज से उज्जवल भविष्य के संबंध में विस्तार से व्याख्या करते हुए छात्रों को मार्गदर्शन प्राप्त कराया।
नर्सिंग कॉलेज की नवनियुक्त प्रधानचार्या श्रीमति मालती द्वारा नर्सिंग कॉलेज व पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट के डीन डॉ विशाल प्रकाश गिरि द्वारा पैरामेडिकल इन्स्टीट्यूट का संक्षिप्त परिचय व प्रगति आख्या प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा वंदना व नृत्य की प्रस्तुति की गई, पैरामेडिकल छात् श्री आलोक द्वारा भजन एवं छात्र शिशिर मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण पर स्वयं रचित कविता प्रस्तुत की।
सीडीओ ने छात्रों की प्रस्तुति का विशेष उल्लेख करते हुए भावुक शब्दों से अथक सराहना की।
कार्यक्रम का समापन नर्सिंग कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ राणा प्रताप द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया।
समस्त कार्यक्रम का सफल संचालन संस्थान की प्रखर प्रवक्ता, सहायक आचार्य, सह नोडल पैरामेडिकल इंस्टिट्यूट व वार्डन नर्सिंग हॉस्टल डॉ पूजा त्रिपाठी पांडेय द्वारा किया गया।रहे।अतिथियों में पं॰ राम प्रसाद बिस्मिल स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय शाजहांपुर के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार, उपप्रधानाचार्या डॉ नीरा गोयल, एमएस डॉ गंगवार, सीएमएस डॉ शैलेंद्र सिंह, फ़्लोरेंस नाइटेंगल नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ जीनू जॉर्ज एवं उनकी अर्द्धांगिनी भी रहीं।
कार्यक्रम में डॉ अमित सक्सेना, डॉ सुशील कुमार वर्मा, डॉ सोमनाथ, डॉ देवेश, डॉ विनोद कुमार रवि समेत समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त डॉ नागेंद्र, डॉ राघव, डॉ स्मृति दुहन कार्यक्रम मे उपस्थित रहे । अन्य उपस्थित कार्मिकों में मो साकिब , अभय, ज्योति, राज मणि, अमन, शिवम्, कृष्णपाल रहे।