नैनीताल: हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से मांगा जवाब, 19 गांवों को काशीपुर में मिलाने पर सरकार स्पष्ट करे स्थिति

Spread the love

 

नैनीताल हाईकोर्ट ने ऊधमसिंह नगर जिले की तहसील जसपुर के 19 गांवों को काशीपुर में मिलाने के मामले में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद राज्य सरकार को यह स्पष्ट करने को कहा है कि इनको शामिल करते समय नियमों का पालन किया गया है या नहीं। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए सात अप्रैल की तारीख तय की है।

जसपुर तहसील निवासी सद्दाम हुसैन व अन्य की जनहित याचिका पर मुख्य न्यायाधीश जी नरेंद्र एवं न्यायमूर्ति आलोक मेहरा की खंडपीठ ने सुनवाई की। याचिका में कहा गया था कि प्रदेश सरकार ने वर्ष 2020 में एक अधिसूचना जारी कर जसपुर के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल कर दिया था। इसकी वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

आए दिन कृषि कार्य से जुड़े किसानों को तहसील काशीपुर जाना पड़ रहा है। यही नहीं उन्हें इस कार्य के लिए जसपुर तहसील से काशीपुर जाने में 60 से 70 किलोमीटर बस का किराया भी देना पड़ रहा है। जबकि इनकी नजदीकी तहसील 20 से 30 किमी दूर है।

सरकार ने इसके लिए निर्धारित प्रावधानों का पालन नहीं किया है। ग्रामीणों की सहमति भी नहीं ली गई। सरकार की ओर से कहा गया कि जिला प्रशासन ने इस मामले में विस्तृत जांच रिपोर्ट दी है। कोर्ट ने सरकार से पूछा कि किस नियमावली के तहत यह कदम उठाया गया है और क्या इसमें प्रावधानों का पालन किया गया है।

 


Spread the love
और पढ़े  हेमकुंड साहिब: पंजाब के सिख श्रद्धालु की जंगल चट्टी में खाई में गिरकर मौत, एसडीआरएफ ने बरामद किया शव
  • Related Posts

    जगदीप धनखड़: उपराष्ट्रपति धनखड़ का इस्तीफा मंजूर,PM मोदी बोले- उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं

    Spread the love

    Spread the love   उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। बीते दिन ही धनखड़ ने राष्ट्रपति मुर्मू को पत्र भेजकर पद से इस्तीफे की बात कही…


    Spread the love

    श्रीनगर गढ़वाल- राइफलमैन का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, आर्मी कैंप में हार्ट अटैक से हुई थी मौत

    Spread the love

    Spread the love   कोटद्वार के गबर सिंह आर्मी कैंप कौड़िया में हार्ट अटैक से मौत हुई राइफलमैन लोकेंद्र प्रताप  का अंतिम संस्कार मंगलवार सुबह श्रीनगर के अलकेश्वर घाट पर…


    Spread the love