माफिया मुख्तार अंसारी:-
Mukhtar Ansari Death Live: घर से निकला अंसारी का जनाजा, बस कुछ देर बाद किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक ।
माफिया मुख्तार अंसारी को आज सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। मुख्तार का शव गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद स्थित उसके पैतृक निवास पर पहुंच गया है। 4:43 बजे शव का काफिला बांदा से निकला जो 1:15 बजे गाजीपुर के मुहम्मदाबाद में मुख्तार के आवास पर पहुंचा।
गाजीपुर में पुलिस सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
ग़ाज़ीपुर में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के आवास के बाहर सुबह कुछ इस तरह का नजारा देखने को मिला। इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए यहां लाया गया।
कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात-
उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में उस कब्रिस्तान के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है, जहां दिवंगत गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी को दफनाया जाएगा।
मुख्तार को मोहम्मदाबाद में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक-
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के मोहम्मदाबाद आवास के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए, जिनकी गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज में हृदय गति रुकने से मौत हो गई। मुख्तार अंसारी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।