अयोध्या: रामनगरी में बड़ा हादसा,पीएसी के प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली.
रामनगरी में बड़ा हादसा, राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पीएसी के प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, राम जन्मभूमि परिसर में स्थित चौकी के ऊपर मौजूद था प्लाटून कमांडर,घायल अवस्था में सुरक्षा बलों ने श्री राम अस्पताल पहुंचाया, जहां से मंडलीय अस्पताल के लिए किया गया रेफर, राम प्रसाद उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई पहचान, पीएसी के 32 बटालियन ए दल में तैनात था प्लाटून कमांडर राम प्रसाद, गंभीर रूप से घायल प्लाटून कमांडर को लखनऊ हायर सेंटर किया गया रेफर, गोली चलने की वजह को तलाश रहे हैं अधिकारी, रायफल साफ करते वक्त हादसा होने की जताई जा रही है आशंका, राम जन्मभूमि परिसर का मामला।