विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या नियंत्रण के महत्त्व पर नागरिकों में जागरूकता कार्यक्रम अभियान = माननीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.7.2022 को राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,P H C, MOTAHALDU मोटाहल्दू) ग्राम जयपुर खीमा व मोटाहल्दू ग्राम पंचायत के नागरिकों को विश्व जनसंख्या दिवस पर , जनसंख्या नियंत्रण के महत्त्व की जानकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्य व सहयोग का प्रचार प्रसार किया । चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग एवम परिवार कल्याण समिति जनपद नैनीताल द्वारा 11से 24 जुलाई 2022 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा चल रहा है।आज “श्री कमलेश चंदोला “सदस्य जिला पंचायत के नेतृत्व में,डॉक्टर एच सी पाण्डे,P H C, हॉस्पिटल मोटाहल्दू स्वास्थ्य विभाग लालकुआं के निर्देशन में 50 विभागकार्मिकों और नागरिकों को जागरूक किया । जिसका संचालन श्री हरीश चंद्र फुलोरिया, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक ग्राम प्रधान प्रतिनिधि श्री कमल कांत पाठक(कीर्ति पाठक) और चन्द्र प्रकाश राना P L V, लालकुआं DLSA नैनीताल के नेतृत्व में नागरिकों के मौलिक कर्तव्य और अधिकारों की जानकारी दी।