
इंस्टाग्राम पर रविवार देर रात आत्महत्या की पोस्ट लिखकर सरोजनीनगर निवासी 12वीं का छात्र घर से निकल गया। पोस्ट में लिखा कि सुबह पांच बजे ट्रेन से कटकर मेरी मौत होने वाली है…। मेटा ने इस पोस्ट पर रात में ही तीन बजकर तीन मिनट पर पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल को ईमेल के माध्यम से अलर्ट भेजा। इस पर डीजीपी राजीव कृष्ण ने पुलिस अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। मेटा की ओर से भेजे गए फोन नंबर के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू की। लोकेशन के आधार पर सरोजनीनगर पुलिस को जानकारी दी गई। सरोजनीनगर पुलिस छात्र के घर पहुंची तो वह नहीं मिला। पुलिस ने परिजनों को पूरी बात बताते हुए उनके साथ छात्र की तलाश में लग गई। कुछ ही देर में छात्र रेलवे लाइन की ओर जाने वाले रास्ते पर मिल गया। पुलिस उसे समझाकर घर ले आई। इसके बाद उसकी काउंसिलिंग की गई।
5जी फोन नहीं दिलाने से था नाराज
पूछताछ में छात्र ने बताया कि उसकी ऑनलाइन क्लास चलती है। उसके पास 4जी फोन है, जिसमें इंटरनेट नहीं चलने की वजह से उसकी पढ़ाई ठीक से नहीं हो पा रही थी। वह परिजनों से 5जी फोन दिलाने की मांग कर रहा था। इसके अलावा छात्र ने अपने बड़े भाई से बाइक मांगी थी, लेकिन उन्होंने देने से मना कर दिया था। इन्हीं बातों से नाराज होकर छात्र ने यह कदम उठाया था। पुलिस ने काउंसिलिंग की तो छात्र ने दोबारा ऐसी हरकत नहीं करने का आश्वासन दिया।
यूपी पुलिस एवं मेटा कंपनी के बीच वर्ष 2022 से इसपर काम किया जा रहा है। इसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या किए जाने से संबंधित पोस्ट पर मेटा यूपी पुलिस को अलर्ट भेजता है। एक जनवरी 2023 से 31 मई 2025 के बीच अब तक अलर्ट मिलने पर कुल 986 लोगों की जान बचाई जा चुकी है।